5 हजार स्टूडेंट्स को सेमेस्टर एग्जाम देने जाना होगा कॉलेज
- सीएसजेएमयू का फैसला, कैम्पस में चलने वाले प्रोफेशनल कोर्सेस के सेमेस्टर एग्जाम होंगे ऑफलाइन
- कोविड गाइडलाइंस को भी किया जाएगा फॉलो, फरवरी में होंगे एग्जाम, जल्द जारी होगा एग्जाम शेड्यूल KANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैम्पस में चलने वाले प्रोफोशनल कोर्सेस के सेमेस्टर एग्जाम ऑफलाइन कराए जाएंगे। स्टूडेंट्स को एग्जाम देने अपने-अपने कॉलेज जाना होगा। पांच हजार स्टूडेंट्स के एग्जाम कराए जाने के लिए उन्हें अलग-अलग स्लॉट में बुलाया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स की संख्या उतनी ही रहेगी जितनी कोविड-19 गाइडलाइन कहती है। यूनिवर्सिट प्रशासन ने मांगी लिस्ट सेमेस्टर एग्जाम के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एमबीए, एमसीए, बीबीए और बीसीए समेत अन्य डिपार्टमेंट से स्टूडेंट्स की लिस्ट मांगी है। इन स्टूडेंट्स के एग्जाम फरवरी में होंगे। जल्द ही सेमेस्टर एग्जाम की डेट तय कर दी जाएगी। बीटेक एग्जाम ने बढ़ाया हौसलाइससे पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन कोरोना काल में बीटेक के स्टूडेंट्स के एग्जाम ऑफलाइन करा चुका है। सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के साथ कराई गए उन एग्जाम की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद अब दूसरे कोर्सेस के स्टूडेंट्स के एग्जाम भी ऑफलाइन आयोजित कराए जाने की तैयारी है।
कोर्स जल्द खत्म करने के निर्देशरजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव ने बताया कि प्रोफेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स का कोर्स जल्द से जल्द खत्म कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जनवरी के अंत तक कोर्स खत्म हो जाए इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से तैयारी कराई जा रही है। सेमेस्टर एग्जाम के लिए सभी स्टूडेंट्सक को कॉलेज आना होगा। एग्जाम के मद्देनजर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराए जाने के लिए डिपार्टमेंट को दिशा निर्देश भेजे जा रहे हैं। एग्जाम शेड्यूल इस बात को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा जिससे डेली सीमित संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहें।