थाना अकबरपुर के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में 5 अस्थाई दुकानों और एक कार में आग लग गई. दुकानों में आग लगी देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान दुकान के अंदर रखा सामान और कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई.


कानपुर (ब्यूरो) अकबरपुर में जिला अस्पताल के सामने सुबह अस्थाई लकडिय़ों की बनी दुकानों में संदिग्ध हालात आग लग गई। इस दौरान पास में खड़ी एक कार भी आग की चपेट में आ गई। वहीं, दुकानों में लगी आग को देखकर राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ फायर की 2 गाडिय़ां आग बुझाने के लिए पहुंची।दुकान में रखा सारा सामान जला
करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि दुकानों और कार में सुबह 5:30 पर आज लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग को बुझा दिया था। इस दौरान दुकान में रखा हुआ सामान जल गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Posted By: Inextlive