-मुख्यालय भेजा गया है प्रस्ताव, अनुमति के बाद तय होगी जगह

KANPUR: तेजी से बढ़ते शहर में सीएनजी की डिमांड बढ़ने लगी है। जिसे देखते हुए सीयूजीएल (सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड) शहर में पांच नए सीएनजी स्टेशन लगाएगा। प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। अप्रूवल मिलते ही स्थान तय किया जाएगा। मार्च 2022 तक इन सीएनजी स्टेशनों को लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

शहर में अभी 32 स्टेशन

शहर में अभी 32 सीएनजी स्टेशन हैं। इसमें कुछ शहर में तो कुछ शहर से लगे बाहरी क्षेत्रों में हैं। पांच सीएनजी स्टेशन का संचालन सीधे सीयूजीएल कर रहा है जबकि बाकी पेट्रोल पंप के साथ अटैच हैं।

----

एक लाख लीटर की बिक्री

वर्तमान में शहर के इन 32 सीएनजी स्टेशन से लगभग एक लाख लीटर सीएनजी की खपत हर दिन हो रही है। पेट्रोल महंगा होने से सीएनजी वाहनों की ओर लोग ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। जिससे सीएनजी की डिमांड बढ़ रही है। इसे देखते हुए पांच सीएनजी स्टेशन का प्रस्ताव भेजा गया है।

----

प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। अनुमति मिलने के बाद काम शुरू होगा। 2022 तक सीएनजी स्टेशन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

-मुही खान, प्रबंधक सीयूजीएल

Posted By: Inextlive