गोङ्क्षवद नगर कच्ची बस्ती में सफाईकर्मी की हत्या का मुख्य आरोपी और नाबालिग समेत पांच लोगों को पुलिस ने देर रात गोङ्क्षवद नगर कच्ची बस्ती के पास रेलवे लाइन से गिरफ्तार किया. पांचों घर लौटने के बाद सुबह कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे. पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया. अब तक पुलिस सात लोगों को जेल भेज चुकी है. तीन अन्य हत्यारोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.


कानपुर (ब्यूरो) कच्ची बस्ती निवासी सफाईकर्मी संजय कुमार की मंगलवार रात घर से कुछ दूरी पर रहने वाले विशाल, उसके भाई शिवा, अविनाश उर्फ भोंदू, उसके चाचा भोला, चचेरे भाई आशीष, अनीश, आशू, साहिल और 15 व 17 साल के नाबालिगों ने पीटकर चापड़-चाकू से हत्या कर दी थी। परिजन पहुंचे तो उन पर पथराव कर दिया गया। दिवंगत के भाई कमल ने विशाल समेत 10 आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या, सेवन सीएलए आदि धारा में मुकदमा दर्ज कराया था।

इन लोगों की गिरफ्तारी
पुलिस ने 17 साल के नाबालिग और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसके बाद शुक्रवार देर रात मुख्य हत्यारोपी विशाल, शिवा, भोला, अनीश और 15 साल के नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। गोङ्क्षवद नगर थाना प्रभारी आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस टीम उनकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। जल्द उन्हें भी जेल भेजा जाएगा। पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रेलवे लाइन के पास से आलाकत्ल पांच चापड़ और चाकू बरामद किए। जिनसे सफाईकर्मी की हत्या की गई थी।

Posted By: Inextlive