जर्मनी के एक संग्रहालय में प्रदर्शित एक कलाकृति उस समय क्षतिग्रस्त हो गई जब एक अतिउत्साही सफ़ाईकर्मी ने कलाकृति पर लगी एक परत को हटाने का प्रयास किया.

इस कलाकृति की क़ीमत पाँच करोड़ बताई गई है। लकड़ी की एक मीनार जैसी आकृति के नीचे रबर के बीच इस परत को इसलिए लगाया गया था जिससे कि वहाँ छोटे गड्ढे का आभास हो सके। अभी ये तय नहीं है कि इस क्षति को ठीक किया जाएगा या नहीं।

निजी संग्रहकर्ता के पास
कलाकार मार्टिन किपेनबर्गर की कलाकृति 'व्हेन इट स्टार्ट्स ड्रिपिंग फ्रॉम दि सीलिंग' डॉर्टमंड शहर के ओस्टवॉल संग्रहालय में प्रदर्शित की गई है। यह कलाकृति संग्रहालय में प्रदर्शित करने के लिए ऋण पर लाई गई है।

कलाकार किपेनबर्ग की वर्ष 1997 को मौत हो गई थी और अब ये कलाकृति एक निजी संग्रहकर्ता के पास है। संग्रहकर्ता इस बात पर सहमत हो गए हैं कि कलाकृति के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद उसका प्रदर्शन जारी रखा जा सकता है।

डॉर्टमड के शहर के प्रवक्ता डगमर पापाजेवस्की ने कहा है कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि क्षतिग्रस्त परत को फिर से लगाया जाएगा या नहीं। उन्होंने कहा, "यह फैसला संग्रहकर्ता करेंगे क्योंकि अब कलाकार किपेनबर्गर से इसके बारे में परामर्श नहीं किया जा सकता."

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को नियुक्त करने वाली कंपनी संग्रहालय में पिछले साल अक्तूबर से काम कर रही है। इस घटना के बाद कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कलाकृतियों से कम से कम 20 सेंटीमीटर दूर रहने की हिदायत दी है।

Posted By: Inextlive