विकास दुबे अब यूपी का सबसे बड़ा बदमाश
- 8 पुलिस कर्मियों की हत्या में वांछित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कुख्यात विकास दुबे अब प्रदेश का सबसे बड़ा अपराधी
-यूपी में किसी भी अन्य अपराधी पर 5 लाख का ईनाम नहीं, 50 से ज्यादा पुलिस व एसटीएफ की टीमें कर रहीं तलाशKANPUR: चौबेपुर में 8 पुलिस कर्मियों की घात लगा कर हत्या करने के मामले में मोस्ट वांटेड विकास दुबे अब यूपी का सबसे बड़ा क्रिमिनल बन गया है। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने हर तरफ से जाल बिछाया हुआ है। उसके पर ईनामी राशि भी लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस पर हमले से पहले विकास पर 25 हजार रुपए ईनाम था जो अब बढ़कर 5 लाख रुपए हो गया है। अब तक 6 दिनों में उस पर घोषित ईनाम में 10 गुना की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। जिसकी तलाश यूपी पुलिस पूरी शिद्दत से कर रही है, लेकिन वह अभी तक गिरफ्त से दूर है।
वेडनसडे को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे पर ईनाम ढाई लाख से बढ़ा कर 5 लाख किए जाने की जानकारी दी। 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद अब तक इस मामले में पुलिस 5 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। इनमें से 3 की एनकाउंटर में मौत हो गई। जबकि दो हाफ एनकाउंटर के बाद जेल पहुंच चुके हैं। मालूम हो कि यूपी में किसी अपराधी पर अभी 5 लाख रुपए का ईनाम नहीं है। विकास से पहले कुख्यात डकैत बाबुली कोल पर 6 लाख रुपए का ईनाम था। जो कि पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। हांलाकि अभी भी यूपी पुलिस की टॉप-25 क्रिमिनल्स की लिस्ट में विकास दुबे का नाम नहीं है ,लेकिन घोषित ईनाम के आधार पर वह इस वक्त यूपी का सबसे मोस्ट वॉटेड अपराधी बन गया है।
----------------- विकास दुबे की धरपकड़ में अब तक- -2 जुलाई- रात 1 बजे- बिकरू गांव में विकास को पकड़ने गई सर्किल फोर्स पर घात लगा कर हमला,सीओ, एसओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या, मुख्य आरोपी फरार -3 जुलाई- सुबह एसटीएफ की टीम बिकरू गांव पहुंची। विकास को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्रों में कांबिंग शुरू, कानपुर रेंज की सीमाएं सील, देर रात विकास समेत 18 आरोपियों पर नामजद मुकदमा, 50 अज्ञात भी शामिल, विकास के मामा सहित दो पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर, विकास को पकड़ने पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित-4 जुलाई- विकास दुबे का हत्यारोपी नौकर दयाशंकर कल्याणपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, विकास दुबे पर ईनाम बढ़ कर 1 लाख हुआ
-5 जुलाई- विकास दुबे को पकड़ने के लिए एसटीएफ समेत कानपुर पुलिस की कुल 60 टीमें लगाई गई। विकास के घर से मिले असलहे और विस्फोटक -6 जुलाई- विकास दुबे से संबंधों पर दो दरोगा और एक सिपाही सस्पेंड किए गए.विकास दुबे पर ढाई लाख का ईनाम घोषित -7 जुलाई- चौबेपुर थाने का पूरा स्टाफ लाइन हाजिर, फरीदाबाद के एक होटल में विकास के रुकने की खबर पर एसटीएफ रवाना, विकास के दो गुर्गे पकड़े गए -8 जुलाई- विकास दुबे पर 5 लाख का ईनाम घोषित, विकास का राइट हैंड अमर दुबे मुठभेड़ में मारा गया, वारदात में शामिल एक और आरेापी का हाफ एनकाउंटर विकास के दिल्ली एनसीआर में होने पर हाई अलर्ट