बेकाबू बस ने वैन में मारी टक्कर, पिता पुत्र समेत पांच की मौत
कानपुर(ब्यूरो)। श्रद्धालुओं को चित्रकूट लेकर जा रही तेज रफ्तार बस मूसा नगर में ब्रेकर से गुजरते ही अनियंत्रित हो गई। एक वैन को टक्कर मार दी। इससे वैन में सवार पिता पुत्र समेत पांच की मौत हो गई। दुर्घटना होते ही घायलों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से आठ घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया।
चाय पीने को रोकी थी वैन
संडे की शाम गजनेर के जसौरा गांव के व्यापारी सुनील कुमार (37), उनका बेटा रिवांश (8) व गांव का ही कपड़ा व्यापारी अशोक गुप्ता (50), राजेंद्र पाल (50) व पातेपुर अकबरपुर के घसीटेलाल (65) आदि चित्रकूट जाने को इको वैन से निकले थे। रात 8 बजे करीब वह लोग मूसानगर के बीआरडी इंटर कालेज के पास वैन रोककर दुकान पर चाय पीने चले गए। तभी तेज रफ्तार में सामने से आ रही स्कूली बस ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर वैन से जा टकराई और खंती में गिर गई। वैन में टक्कर लगने से वह पलट गई और उसमें सवार सुनील, बेटा रिवांश, अशोक, राजेंद्र व घसीटेलाल की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने निकाला
वैन में सवार सनायां गांव के सत्यनारायण, वंशलाल, जगतनारायण, बस सवार मुरलीपुर की सोनाकली, सुनील कुमार, सत्यप्रकाश, कुसुमा व मूसानगर की अंजली घायल हो गई। राहगीरों ने तुरंत बस व वैन में फंसे लोगों को वाहनों से निकालना शुरू किया। इस बीच सीओ भोगनीपुर तनु उपाध्याय भी पुलिस बल संग पहुंचीं और अस्पताल भेजा। घायलों ने बताया कि घाटमपुर के नभेड़ी के पास पेड़ गिरा होने से जाम लगा था। इससे मुरलीपुर गांव के लोगों को चित्रकूट ले जा रही बस को चालक मनकी घाट से ले जाने लगा। सीओ ने बताया कि तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।