पानी बचाने के लिए हम कितना अवेयर हैं इसका अंदाज सिटी में चल रहे वॉशिंग सेंटर को देखकर लगाया जा सकता है. वॉशिंग सेंटर पर एक गाड़ी को धोने में औसतन 55 लीटर पानी खर्च होता है. बावजूद इसके इसे रोकने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाया जाता है. हालांकि इस बार नगर निगम ने तीन महीने के लिए वाहन सर्विस सेंटर पर गाडिय़ों के धोने पर रोक लगाई हैलेकिन यह जमीनी स्तर कितना कारगर साबित होगा यह कुछ दिनों में पता चलेगा. आंकड़े बताते हैं कि कानपुर में रोजाना गाडिय़ों के वॉशिंग पर साढ़े पांच लाख लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.

कानपुर (ब्यूरो) बकरमंडी, रामबाग, शास्त्री नगर, नयापुरवा, बारादेवी, गौशाला, बर्रा, किदवई नगर, लालबंगला, कल्याणपुर समेत सिटी के कई अन्य इलाकों में लगभग 550 से अधिक सर्विस सेंटर हैं। वाहनों की धुलाई के लिए सर्विस सेंटर वालों को कामर्शियल कनेक्शन लेना होता है, लेकिन ऐसा अधिकतर जगहों पर नहीं है।

सबमर्सिबल से पानी की बर्बादी
मेयर प्रमिला पांडे ने बताया कि गर्मी में पानी की किल्लत बढ़ जाती है, सर्विस सेंटरों में पानी की बर्बादी हो रही है। मई, जून और जुलाई में सिटी के सभी वाहन सर्विस सेंटर पर गाडिय़ों के धुलने पर रोक लगाई गई है। 300 से अधिक सबमर्सिबल से पानी की बर्बादी हो रही है।

तेजी से गिर रहा जलस्तर
भूगर्भ विभाग के मुताबिक, सिटी के पन्द्रह मुख्य जगहों पर ग्राउंड वाटर लेवल तेजी से गिर रहा है.भैरव घाट में भी पिछले दो सप्ताह के मुकाबले लगभग तीन फिट जलस्तर गिर गया है।

ये हैं नियम
- डीप बोरिंग कराने के लिए जलकल व नगर निगम से अनुमति
- वाशिंग सेंटर चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन
- पाल्यूशन बोर्ड की एनओसी अनिवार्य
वाहन धुलाई से होता ये नुकसान
- इंजन धुलाई के दौरान कार्बन पार्टिकल्स भी धुलकर बाहर आता है
- पेट्रो केमिकल्स और कार्बन पार्टिकल्स भी मिट्टी में जाते हंै
- ये केमिकल्स नालियों में पहुंचकर पानी को दूषित करता है
- पेट्रो केमिकल्स के पॉल्यूशन से बाल, आंख, स्किन और सांस की बीमारियां होती है
गाड़ी सफाई के ये भी विकल्प
-वैक्युम क्लीनर का यूज करें
-कपड़े से गाड़ी साफ करें
- कपड़ा भिगोकर यूज करें

फैक्ट फाइल
- 550 से अधिक वाहन सर्विस सेंटर
- 300 से अधिक सबमर्सिबल से पानी की बर्बादी
- 10000 वाहनों की रोजाना धुलाई

दो हफ्ते में गिरा गंगा का जलस्तर (भैरवघाट)
डेट--------जलस्तर
5 मई-----356.9 फिट
21 अप्रैल---359.9 फिट
----------------

Posted By: Inextlive