कानपुर: चेनपुङ्क्षलग कर 5 बार महानंदा रोकी, मुकदमा
कानपुर(ब्यूरो)। अलीपुर द्वार से नई दिल्ली जाने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस में पांच बार चेनपुङ्क्षलग करने पर आरपीएफ ने पांच पैसेंजर्स को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पांचों स्वयं को एबीवीपी का सदस्य बता रहे थे। सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस दोपहर 3.40 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर आई। 3.49 पर आगे के लिए रवाना हुई तो चेनपुङ्क्षलग कर दी गई। आरपीएफ सबइंस्पेक्टर असलम खान, एएसआई राकेश मलिक, सुनीता ने बी-6 से एक व्यक्ति को पकड़ा। ट्रेन 3.52 पर रवाना हुई तो फिर चेन पुङ्क्षलग हो गई। इसी तरह पांच बार चेन पुङ्क्षलग हुई। चेनपुङ्क्षलग के आरोप में पकड़े गए शुभोबत्रा, राधाकांत राय, मुक्ता राय, दीप दत्ता, पुलक राय ने कहा कि कोच में गंदा पानी व साफ-सफाई न होने पर चेनपुङ्क्षलग की। आरपीएफ थाना प्रभारी बीपी ङ्क्षसह ने बताया कि पांचों बंगाल के हैं। वे स्वयं को एबीवीपी से संबद्ध बता रहे थे। उनको हिरासत लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।