सीआईडी ऑफिसर बताकर '5.15 लाख' रुपए की टप्पेबाजी
- बिरहाना रोड पर बैंक में रकम जमा कराने जा रहे कारोबारी के कर्मचारी को टप्पेबाजों ने बनाया शिकार, बैग चेकिंग के नाम पर उड़ा दी रकम
Kanpur: फेस्टिव सीजन में शहर में टप्पेबाजों का गिरोह एक्टिव हो गया है। ताजा मामला कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड का है। सैटरडे सुबह टप्पेबाजों ने शातिराना अंदाज में सीआईडी ऑफिसर बनकर बैंक में रकम जमा करने जा रहे कारोबारी के कर्मचारी को अपना शिकार बनाया। टप्पेबाज बीच बाजार दिन दहाड़े बैग तलाशी लेने के बहाने 5.15 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। कोई अपना वारदात में शामिलनयागंज निवासी चोकर कारोबारी उमंग कुमार ने हरबंश मोहाल निवासी छोटू उर्फ रंजीत को 8.75 लाख रुपए कोटक मंहिंद्रा बैंक में जमा करने को दिए थे। करीब 11 रंजीत रुपए जमा करने जा रहा था। तभी गोकुल ज्वैलर्स के सामने बाइक सवार दो युवक आए। उन्होंने खुद को सीआईडी ऑफिसर बताते हुए रंजीत की तलाशी लेनी शुरू कर दी। नकदी भरा बैग भी खंगालने लगे। उसके बाद वहां से चले गए। कुछ देर बाद जब रंजीत बैंक पहुंचा तो देखा कि बैग में 5.15 रुपए रुपए कम हैं। उसने फौरन उमंग को सूचना दी। उमंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रंजीत से पूछताछ की। रंजीत ने बताया कि युवकों ने एक आईडी कार्ड भी दिखाया था। कलक्टरगंज इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में टप्पेबाज कैद हुए हैं। आशंका है कि कोई परिचित शख्स वारदात में शामिल है। जिसको पता था कि रंजीत पैसे लेकर बैंक जा रहा है। मामला दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू हो गई है।
आई-नेक्स्ट के सुझाव - यदि कारोबारी बड़ी रकम बैंक में जमा कराने जा रहे हैं, तो थाना पुलिस को सूचना दे दें, जिससे पुलिस उनकी मदद कर सके। -रकम ले जाने के लिए फोर व्हीलर का यूज करें। अकेले जाने के बजाए साथ में एक दो लोगो को और ले लें। -बैंक में पैसे जमा करने जाने की बात की चर्चा किसी से न करें और फोन पर बात करते समय इसका जिक्र करें। - बैंक जाते समय या बाजार में कोई अंजान व्यक्ति दोस्ती की कोशिश करे या जबरदस्ती गले पड़े, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। - अगर कंपनी या फर्म का पैसा जमा करने के लिए डेली बैंक जाना पड़ता है तो एक निश्चित समय के बजाए टाइम बदल-बदल कर जाएं -बैंक जाने के लिए सुनसान रास्तों कें बजाए भीड़भाड़ वाले रास्तों का यूज करें, एक ही रास्ते से रोजाना न जाएं।- कई बैंक घर या ऑफिस से बड़ा कैश कलेक्ट करने की सुविधा देते हैं, इसका भी यूज कर सकते हैं।
- कारोबारियों को सलाह है कि वे अपनी दुकान या घर में लगे सीसीटीवी कैमरे हमेशा ठीक रखें।