कानपुर को कचरामुक्त बनाने को चलाईं 484 ट्रालियां
कानपुर (ब्यूरो) सैटरडे दोपहर 12 बजे मोतीझील स्थित नगर निगम मुख्यालय में ट्रालियों को हरी झंडी दिखाया गया। इस दौरान मेयर ने कहा कि अभी सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए और ट्रालियां की व्यवस्था की जाएगी। ट्रालियों को देने का मकसद था कि सफाईकर्मी से अपने काम से दूर न भागे, लेकिन अब कोई कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। इस मौके पर म्यूनिसिपल कमिश्नर शिव शरणप्पा जीएन, सभी जाने ऑफिसर्स के अलावा सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।
शहर को 21वां स्थान प्राप्त
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से 20 नवंबर का सर्वेक्षण-2021 की रिपोर्ट जारी की थी। जिसमें कानपुर को 21वां स्थान प्राप्त हुआ था, जोकि सर्वेक्षण-2020 के मुकाबले चार पायदान ऊपर आ गया था। वहीं, 24 और 25 नंवबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द शहर में थे। इस दौरान उन्होंने शहर को टॉप-5 में लाने के लिए कहा था। इसके बाद से शहर को चमकाने की कवायद तेजी से शुरू कर दी गई है।