459 मरीज रिकवर,193 नए संक्रमित
कानपुर(ब्यूरो)। कोरोना की थर्ड वेव से राहत मिलने लगी है। नए कोरोना संकमित मिलने की रफ्तार कम हो रही है। संडे को सिटी में कोरोना वायरस के 193 नए संक्रमित मिले। कोरोना वायरस के लक्षणों वाले नवाबगंज निवासी 51 साल के एक मरीज की एलएलआर अस्पताल की कोविड विंग में मौत हो गई। वहीं कुल 459 मरीज रिकवर भी हुए। जिसके बाद सिटी में अब कोरोना वायरस के कुल 2080 एक्टिव मरीज बचे हैं। इनमे से 99 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में ही हैं।
एक महीने में 12 की मौत
सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सिटी में जनवरी में अब तक 12 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि 7 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं। हॉस्पिटलाइज होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है। संक्रमण के बड़े हॉट स्पॉट की बात करें तो आईआईटी कैंपस, मेडिकल कॉलेज कैंपस में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं।
5749 सैंपल की जांच
संडे को कुल 5749 सैंपल की जांच की गई। इसमें 1992 सैंपल्स की एंटीजेन किट से जांच की गई। जिसमें 15 संक्रमित मिले। वहीं 3754 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की गई। ट्रू नॉट से 3 सैंपल की जांच हुई। जिसमें ओवरआल रेट ऑफ पॉजिटिविटी 3.35 परसेंट रहा। जोकि सैटरडे के मुकाबले ज्यादा है।
66- पेशेंट्स किए गए कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज
7071- पेशेंट्स होम आइसोलेशन में ठीक हुए अब तक
12- पेशेंट्स की हुई जनवरी में अब तक मौत
1,85,061- सैंपलों की जनवरी में अब तक हुई जांच
3.35 - परसेंट रही संक्रमण की दर संडे को
---------------