पैसेंजर्स को बेहत सुविधाएं देेने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत पूरे परिसर में 45 नई लिफ्ट व 39 एस्कलेटर लगाए जाएंगे. इसकी कवायद रेलवे अधिकारियों ने शुरू कर दी है. सेंट्रल स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर एस्कलेटर की सुविधा मुहैया कराने के बाद अब कैंट साइड फुट ओवर ब्रिज में भी एस्कलेटर लगाने का काम लगभग पुरा हो चुका है.


कानपुर(ब्यूरो)। पैसेंजर्स को बेहत सुविधाएं देेने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत पूरे परिसर में 45 नई लिफ्ट व 39 एस्कलेटर लगाए जाएंगे। इसकी कवायद रेलवे अधिकारियों ने शुरू कर दी है। सेंट्रल स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर एस्कलेटर की सुविधा मुहैया कराने के बाद अब कैंट साइड फुट ओवर ब्रिज में भी एस्कलेटर लगाने का काम लगभग पुरा हो चुका है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली विभिन्न बिल्डिंग व नए दो प्लेटफार्म पर लिफ्ट व एस्कलेटर की सुविधा पैसेंजर्स को मिलेगी। रूफ प्लाजा से मेट्रो स्टेशन तक


कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन के सिटी साइड कार पार्किंग के पास तैयार हो रहे मेट्रो स्टेशन को फुट ओवर ब्रिज से कनेक्ट किया जाएगा। सेंट्रल स्टेशन से मेट्रो स्टेशन आने जाने वाले पैसेंजर्स को फुट ओवर ब्रिज से उतरने व चढऩे के लिए एस्कलेटर व लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस सुविधा का लाभ सबसे अधिक सीनियर सिटीजन, दिव्यांग व महिला पैसेंजर्स को होगा। अभी छह एस्कलेटर, पांच लिफ्ट

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर वर्तमान में सिटी व कैंट साइड छह एस्कलेटर लगे हुए हैं। इसके अलावा विभिन्न प्लेटफार्म पर फुट ओवर ब्रिज से चढऩे व उतरने के लिए चार लिफ्ट लगी हुई है। पैसेंजर्स की संख्या को देखते हुए लिफ्ट की संख्या काफी कम है। लिहाजा अभी भी 80 परसेंट पैसेंजर्स एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए सब-वे और सीढिय़ों का सहारा लेते हैं। स्टेशन पर 45 नई लिफ्ट व 39 एस्कलेटर लगने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। कोट सेंट्रल स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत पूरे परिसर में 45 नई लिफ्ट व 39 एस्कलेटर लगाया जाना है। जिसकी कवायद शुरु भी कर दी गई है। पार्ट के हिसाब से टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं। अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन

Posted By: Inextlive