448 नए पॉजिटिव पेशेंट, 371 ने जीत ली 'जंग'
- कोरोना टेस्ट के लिए संडे को 3811 लोगों के सैंपल लिए गए, 7 पेशेंट ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
- एक्टिव केस की संख्या 4 हजार के करीब पहुंची, 12 हजार से ज्यादा पेशेंट हो चुके हैं अब तक स्वस्थKANPUR: सिटी में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। संडे शाम तक कोरोना वायरस के 392 नए पेशेंट्स सामने आए। जबकि 7 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा संडे को 17 हजार के पार चला गया। हेल्थ डिपार्टमेंट की 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक नए संक्रमितों की संख्या 432 बताई गई। जबकि होम आइसोलेशन व अस्पतालों में इलाज के दौरान 371 संक्रमित सही होकर अपने घर चले गए। सिटी में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गई है। संडे को कोरोना से 5 संक्रमितों की मौत एलएलआर हॉस्पिटल में जबकि दो की मौत रामा मेडिकल कॉलेज में हुई।
जेल में रिकवर हुए 86 बंदीसंडे को होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में इलाज के दौरान कुल 371 संक्रमित सही हुए। 142 संक्रमितों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जबकि 229 होम आइसोलेशन में ही सही हो गए। सबसे ज्यादा 86 बंदी और जेल स्टॉफ के लोग जेल में ही बनाए गए अस्थाई कोविड अस्पताल में रिकवर हो गए। इसके अलावा कांशीराम हॉस्पिटल में 18, रामा मेडिकल कॉलेज में 15,नारायणा मेडिकल कॉलेज में 8, ईएसआई हॉस्पिटल में 5 संक्रमित सही हुए। वहीं 9 पेशेंट्स तीन अन्य कोविड अस्पतालों में इलाज के दौरान सही हुए।
इन इलाकों में मिले नए संक्रमित बिरहाना रोड, सर्वोदयनगर, विष्णुपुरी, गोविंद नगर, कल्याणपुर, आरके नगर, ओमपुरवा, हरजिंदर नगर, मेडिकल कॉलेज कैंपस, बिठूर, केशवपुरम, लक्ष्मीपुरवा, लाजपत नगर, स्वरूप नगर, खलासीलाइन, चुन्नीगंज, एलएलआर हॉस्पिटल कैंपस, कर्नलगंज, अर्मापुर, मीरपुर कैंट, श्याम नगर, फजलगंज, काकादेव, भैरवघाट, मालरोड, कर्नलगंज,जनरलगंज, तिलकनगर, रामनारायण बाजार, मंधना, कुरसवां, अशोक नगर, परेड, योगेंद्र विहार, जाजमऊ, शिवाला, काजीखेड़ा, पनकी, रेलबाजार, यशोदा नगर, हंसपुरम, मीरपुर, किदवई नगर, विजय नगर, शिवली रोड, सनिगवां, चकेरी, कराचीखाना, हेमंत विहार, लक्ष्मीपुरवा। यहां संक्रमितों की मौत सर्वोदयनगर-81 साल पुरुष, शास्त्रीनगर-73 साल पुरुष, जाजमऊ-70 साल पुरुष, गुजैनी-60 साल पुरुष, सिविल लाइन-93 साल पुरुष, ग्वालटोली-55 साल महिला, इंद्रा नगर-65 साल महिला। एंटीजेन टेस्ट में 192 पॉजिटिवसिटी में संडे को सैंपलिंग कम हुई। 3811 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गए। जिसमें से 2578 की एंटीजेन कार्ड से जांच हुई जिसमें से 192 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए 640 सैंपल भेजे गए। ट्रू नॉट, सीबी नॉट जांच के लिए 593 सैंपल सरकारी और प्राइवेट लैबों में भेजे गए।