-- नए कनेक्शन से मिला केस्को को 4.13 करोड़ रूपए का रेवेन्यू

-- नए कनेक्शन लेने वालों ने खर्च की 68.95 लाख यूनिट बिजली

KANPUR: बिजली चोरी वाले इलाकों में अंडरग्राउंड केबलिंग का फायदा केस्को को मिलने लगा है। साइकिल मार्केट, जीआईसी, मालरोड सबस्टेशन एरिया में अंडरग्राउंड केबलिंग के 4390 नए कनेक्शन बढ़ गए हैं। इसके साथ इन कनेक्शन से 4.14 करोड़ रूपए रेवेंयू भी हासिल हुआ है।

104 करोड़ का है प्रोजेक्ट

दरअसल केस्को ने बिजली चोरी रोकने के लिए बाबूपुरवा, साइकिल मार्केट, जीआईसी व मालरोड सबस्टेशन एरिया में 104 करोड़ से अंडरग्राउंड केबल सप्लाई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसमें साइकिल सबस्टेशन के 11 केवी लालकुआं, ओल्ड 65 बेकनगंज, न्यू 65 पानी टंकी बेकनगंज और दादा मियां फीडर को शामिल किया गया है। इसी तरह जीआईसी सबस्टेशन के बम पुलिस, लकड़मंडी, सीसामऊ, बकरमंडी, बर्फखाना और मालरोड सबस्टेशन के ओल्ड 26 परेड, न्यू 26 नई सड़क और रिजवी रोड व बेबीज फीडर शामिल हैं।

बढ़ने लगे नए कनेक्शन

अंडरग्राउंड केबलिंग के बाद जैसे केस्को ने ओवरहेड इलेक्ट्रिसिटी लाइन बिजली कनेक्शन की संख्या भी बढ़ने लगी। जनवरी 2017 से लेकर अक्टूबर,2018 तक नए कनेक्शन की संख्या 4370 बढ़ गई है। इसके साथ ही अब तक 8092.6 कनेक्शन लोड भी बढ़ गया। नए कनेक्शन से केस्को को 37.31 लाख रुपए सिक्योरिटी और 3.33 लाख रुपए सिस्टम लोडिंग चार्ज भी मिला है। यही नए कनेक्शन लेने वालों ने 68.95 लाख यूनिट खर्च की। इससे केस्को 4.14 करोड़ रूपए रेवेंयू हासिल हुआ है। केस्को ऑफिसर सीएसबी अंबेडकर ने बताया कि अंडरग्राउंड केबलिंग से लाइनलॉस के साथ बिजली चोरी भी कम हुई। लोग नए कनेक्शन ले रहे हैं। ऐसे एरिया को चिंहित कर वहां भी अंडरग्राउंड केबल पॉवर सप्लाई प्रोजेक्ट लाए जाएंगे।

--।

यूं मिला फायदा

सबस्टेशन-- जीआईसी, मालरोड व साइकिल मार्केट लालइमली

कनेक्शन बढ़े-- 4370

लोड बढ़ा-- 8092.6 किलोवॉट

सिक्योरिटी डिपाजिट हुई- 37.31 लाख रुपए

सिस्टम लोडिंग चार्ज मिला- 3.33 लाख रुपए

बिजली बिकी--6895598 यूनिट

रेवेंयू मिला-- 4.14 करोड़ रुपए

Posted By: Inextlive