42 को लगा डेंगू का डंक, एक्टिव केस 147
कानपुर (ब्यूरो) डेंगू के रिपोर्ट के आधार पर थर्सडे को 42 डेंगू के नए पेशेंट में छह बच्चे भी हैं। जिसमें एक बच्ची महज पांच माह की है। फिलहाल उसका निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा फिलहाल खतरे से बाहर है। सीएमओ डॉ। आलोक रंजन ने बताया कि डेंगू के नए केस में कमी आई है। बीते सप्ताह से डेंगू का संक्रमण दर भी काफी कम हुआ है। डेंगू के रोकथाम के लिए नगर निगम व हेल्थ डिपार्टमेंट टीम लगातार लगी हुई है।
निजी हास्पिटल में भीसिटी में डेंगू व वायरल फीवर का कहर इस प्रकार है कि गवर्नमेंट से लेकर निजी अस्पतालों तक की ओपीडी से पैथोलॉजी में पैशेंट्स की लंबी कतारे लगी हुई हैं.हैलट की मेडिसिन डिपार्टमेंट की ओपीडी में डेली 600 अधिक पेशेंट्स पहुंच रहे हैं। वहीं उर्सला अस्पताल में डेली 400 के आसपास पेशेंट्स पहुंच रहे हैं।
संक्रमण दर 14.43 प्रतिशत
जीएसवीएम मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग की लैब में 136 पेशेंट्स के ब्लड सैम्पल की जांच की गई, जिसमें से 14 में डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसकी संक्रमण दर 10.29 प्रतिशत है, जबकि उर्सला की लैब में 155 पेशेंट के नमूनों की जांच में 28 डेंगू संक्रमित मिले हैं। उसकी संक्रमण दर 18.06 प्रतिशत रही है।
-147 हो गए सिटी में डेंगू के एक्टिव केस
- 14 पॉजिटिव जीएसवीएम की लैब से
- 28 पॉजिटिव उर्सला की लैब से मिले
- 6 बच्चे भी 42 पॉजिटिव केस में