42 लोगों ने खेली थी खूनी होली
- बिकरू पुलिस हत्याकांड में पुलिस ने कोर्ट में पेश रिपोर्ट में 41 अभियुक्तों के नाम खोले, तीन पुलिस की पकड़ से दूर
KANPUR: बिकरू में दो जुलाई की रात पुलिसकर्मियों के खून से होली खेलने में विकास दुबे और उसके 41 गुर्गे शामिल थे। पुलिस ने अदालत में जो रिपोर्ट पेश की है, उसमें 41 के नाम भी खोल दिए गए हैं। एक नाम पर पुलिस ने अब तक फैसला नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक विकास दुबे समेत छह अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में मार चुकी है। 33 सलाखों के पीछे पहुच चुके हैं। वहीं अभियुक्त रामू बाजपेयी और बल्लू को पुलिस पकड़ नहीं सकी। ----------------------- खास-खास - 5 महिलाएं भी शामिल हैं 41 अभियुक्तों में -31 अभियुक्त बिकरू के, बाकी दूसरे गांवों -9 अभियुक्तों के पास लाइसेंसी असलहे थे -3 पुलिसकर्मी भी अभियुक्तों की सूची में ----------------- मुठभेड़ में मारे गए अभियुक्त1- विकास दुबे
2- राजाराम उर्फ प्रेमप्रकाश 3-अमर दुबे 4- प्रभात मिश्रा 5- बउआ उर्फ प्रवीन दुबे 6-अतुल दुबे पुत्र सूर्य कुमार ------------------------ इन्हें किया गया गिरफ्तार 1- श्यामू बाजपेयी 2- छोटू शुक्ला उर्फ अखिलेश 3- शाशिकांत पंडित उर्फ सोनू 4-रामू बाजपेयी 5-दयाशंकर अग्निहोत्री 6. गोपाल सैनी 7. उमाकांत उर्फ गुड्डन8. बालगोविंद
9. शिवम दुबे 10. धर्मेद्र उर्फ हीरू दुबे 11. जहान यादव 12. रामसिंह 13. विष्णु पाल यादव 14. शिव तिवारी 15. विमल प्रकाश ------------------------ जांच में जो नाम प्रकाश में आए 1. धीरज उर्फ धीरू 2.क्षमा पत्नी संजू दुबे 3:खुशी पत्नी अमर दुबे 4.रेखा पत्नी दयाशंकर 5. संजू दुबे 6. सुरेश वर्मा 7.शांति देवी 8. रमेश चंद्र 9. मनीष उर्फ वीर 10. शिवम उर्फ दलाल 11. नन्हे यादव 12. बल्लू सिंह 13. राजेंद्र मिश्रा 14. सुशील तिवारी 15. गुड्डन उर्फ अरविंद त्रिवेदी 16.जयकांत बाजपेयी 17. प्रशान्त शुक्ला 18. कृष्ण कुमार शर्मा 19. राहुल पाल 20. विनय तिवारी