4781 सैंपल की जांच, 21 पॉजिटिव मिले
- रिकवरी रेट 96 परसेंट हुआ, एक्टिव केस बढ़कर 163
KANPUR@inext.co.in KANPUR: सिटी में जैसे जैसे कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। वैसे ही रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की है। टयूजडे को सिटी में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट घट कर 96.97 परसेंट हो गई। बीते एक महीने से ज्यादा वक्त से रिकवरी रेट 97 परसेंट से ऊपर चल रहा था। सिटी में टयूजडे शाम तक कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए। जबकि 6 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में ठीक भी हो गए। इन इलाकों में मिले नए संक्रमित- जवाहर नगर, गोविंद नगर, स्वरूप नगर,आजाद नगर, इंद्रा नगर, गीता नगर, साकेत नगर, जूही, दबौली, बेनाझाबर, फूलबाग,लालबंगला, कल्याणपुर। रेट ऑफ पॉजिटिविटी बढ़ासिटी में कोरोना संक्रमितों की जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की दर में भी बढ़ोत्तरी हुई है। टयूजडे को यह 0.55 परसेंट रही। कुल 4781 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें से 46.72 परसेंट यानी 2234 सैंपलों को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया। जबकि 45.17 परसेंट यानी 2160 लोगों की एंटीजेन रैपिड कार्ड से जांच की गई.ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से जांच के लिए 387 सैंपलों को भेजा गया।