- क्यूआर कोड स्कैन कराकर साइबर ठगों ने वारदात को दिया अंजाम

kanpur : साइबर ठग लगातार क्यूआर कोड स्कैन कराने के नाम पर लोगों के एकाउंट से रकम उड़ा रहे हैं। बीते 24 घंटे में ऐसी दो वारदातें सामने आई। पहली वारदात कोहना थाने की महिला सिपाही महिला सिपाही नीतू यादव के साथ हुई। तहरीर में नीतू ने बताया कि 15 मई को अज्ञात नंबर से फोन आया। खुद को उनका परिचित योगेंद्र भइया बताते हुए क्यूआर कोड स्कैन कराकर धोखे से दो बार में 40 हजार रुपए पार कर दिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी का पता चला। नीतू ने कोहना थाने के साथ ही साइबर सेल में तहरीर दी।

मोटे ऑर्डर का दिया झांसा

जाजमऊ के कैलाश नगर निवासी अजय सिंह चमड़ा कारोबारी है। उन्होंने बताया कि 13 मई को उनके पास एक कॉल आई। खुद को सैनिक बताकर चमड़े के दस्ताने के लिए रेट लिए। इसके बाद पांच हजार जोड़ी दस्ताने का आर्डर दिया। उन्होंने जीएसटी समेत 1.65 लाख रुपये की पेमेंट बताई। उसने आधी पेमेंट पहले और आधी बाद में करने को कहा। ऑनलाइन पेमेंट के लिए शातिर के कहने पर गूगल पे डाउनलोड किया। जिसके बाद उसने मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजा। जिसे स्कैन करने पर कई बार में उनके खाते से करीब 68 हजार रुपये निकल गए। मैसेज देखकर ठगी का पता चला। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर साइबर सेल की मदद से आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive