3 घंटे तक दहशत, 40 राउंड फायरिंग
कानपुर(ब्यूरो) : कानपुर में एक बार फिर बिकरू कांड होने से बच गया। बिकरू कांड के ठीक दो साल बाद श्याम नगर में पारिवारिक विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर सीनियर सिटीजन ने लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में सब इंस्पेक्टर समेत तीन लोग घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार, एडीसीपी ईस्ट राहुल मिठास और एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर बुजुर्ग को समझाने की कोशिश की। तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम घर के अंदर घुसी और फायरिंग कर रहे सीनियर सिटीजन को हिरासत में ले लिया।
श्याम नगर की वारदात
चकेरी थानाक्षेत्र के सी ब्लॉक श्याम नगर निवासी राजकुमार दुबे शेयर का काम करते थे। उनके परिवार मेें पत्नी किरन दुबे, बड़ा बेटा सिद्धार्थ और बहू भावना है। एक दिव्यांग बेटी चांदनी भी साथ रहती है। दूसरा बेटा राहुल अपनी पत्नी जॉयश्री के साथ अलग रहता है। सिद्धार्थ फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करता था। छोटी बहू ने बताया कि ससुर राजकुमार दुबे मानसिक रूप से अस्वस्थ हैैं। उनका इलाज भी चल रहा है। कुछ दिन से जेठ सिद्धार्थ से प्रापर्टी डिस्प्यूट भी चल रहा था। इससे घर में अशांति का माहौल बना हुआ है। संडे सुबह घर में सिद्धार्थ और राजकुमार दुबे का विवाद हो गया था। बात कुछ इतनी बढ़ी कि राजकुमार ने पूरे परिवार पर डबल बैरल बंदूक तान कर अंदर बंद कर दिया। इसके बाद सनक में पूरे परिवार को जिंदा फूंकने की धमकी देने लगा।
जब बात हद से आगे निकल गई तो बहू भावना की कॉल पर चौकी इंचार्ज श्याम नगर मनीष कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर राजकुमार बौखला गए और डबल बैरल से फायरिंग करने लगे। एक के बाद एक और फिर लगातार दो घंटे तक लगभग 40 राउंड फायर किए। चौकी प्रभारी ने मामले की जानकारी डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार को दी। प्रमोद कुमार के साथ एडीसीपी ईस्ट राहुल मिठास और एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक भी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। जहां फायरिंग कर रहे राजकुमार को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
पुलिस ने कब्जे में ली डबल बैरल
लाउडहेलर से पुलिस राजकुमार को सरेंडर करने के लिए लगातार कह रही थी, साथ ही उसके कारतूस खत्म होने का इंतजार भी कर रही थी। इसी बीच सब इंस्पेक्टर विनीत त्यागी और दो सिपाहियों को भी छर्रे लग गए। तीन बजे के आस पास फायरिंग रुकने पर पुलिस ने घेराबंदी की और मकान में दाखिल हो गई। पुलिस ने राजकुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया और उनकी डबल बैरल बंदूक भी कब्जे में ले ली। पुलिस ने घर के अंदर से लगभग 40 कारतूस खाली और भरे बरामद किए हैैं। साथ ही पुलिस एक पिस्टल की तलाश भी कर रही है।
------------------------
बड़े बेटे-बहू से चल रहा विवाद
पुलिस की पूछताछ में आरोपी आर के दुबे ने पुलिस को बताया कि उसका अपने बड़े बेटे सिद्धार्थ और बहू भावना से तीन महीने से विवाद चल रहा था। बहू अपने ससुर से रुपयों की डिमांड करती है। उसके घरवाले भी ससुर के खिलाफ थाने में शिकायत कर चुके हैं। रविवार को बहू से कहासुनी हो रही थी। बेटे और पत्नी ने बीच बचाव का प्रयास किया। जिसके बाद उसने गुस्से में पत्नी- बेटे और बहू तीनों को कमरे में बंद कर दिया।
------------
-एक सब इंस्पेक्टर और दो पुलिसकर्मियों को लगी गोली
-घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया
- डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी फोर्स के साथ पहुंचे
- काफी कोशिश के बाद भी आरोपी ने नहीं किया सरेंडर
- तीन घंटे की मशक्कत बाद घर के अंदर घुस सकी पुलिस
-परिवार पर बंदूक तान कर अंदर बंद कर दिया था
- पूरे परिवार को जिंदा फूंकने की धमकी दे रहा था
पुलिस पर फायरिंग करने वाले सीनियर सिटीजन को गिरफ्तार कर डीबीबीएल बरामद कर ली गई है। लगभग दो घंटे में 40 राउंड फायर हुए हैैं। दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हुए हैैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रमोद कुमार, डीसीपी ईस्ट