नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने फ्राइडे को जोन-2 के तहत नई चुंगी से पुरानी तक रोड चौड़ीकरण व आरसीसी नाले का निर्माण के काम का निरीक्षण किया. नगर निगम कानपुर सिटी के इंट्री गेट के ब्यूटीफिकेशन का काम करा रहा है. नई से पुरानी चुंगी तक रोड का चौड़ीकरण फुटपाथ का निर्माण व जल निकासी के लिए आरसीसी नाले का निर्माण का काम कराया जा रहा है.


कानपुर (ब्यूरो)। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने फ्राइडे को जोन-2 के तहत नई चुंगी से पुरानी तक रोड चौड़ीकरण व आरसीसी नाले का निर्माण के काम का निरीक्षण किया। नगर निगम कानपुर सिटी के इंट्री गेट के ब्यूटीफिकेशन का काम करा रहा है। नई से पुरानी चुंगी तक रोड का चौड़ीकरण, फुटपाथ का निर्माण व जल निकासी के लिए आरसीसी नाले का निर्माण का काम कराया जा रहा है। 1.57 करोड़ से बन रहा नाला रोड चौड़ीकरण फेज-1 जिसकी कुल लागत 2.37 करोड़ है। जिसके चौड़ीकरण का काम करीब 40 प्रतिशत पूरा हो गया हैं, बाकी का काम तेजी से चल रहा है। आरसीसी नाले का निर्माण का काम, जिसकी लागत 1.57 करोड रुपए है, नगर आयुक्त ने उसका निरीक्षण किया। इस दौरान लगभग 55 मीटर नाले का काम पूरा हो गया। वहां फुटपाथ, आटो स्टैंड व बस स्टैंड का काम प्रस्तावित है। जिसके टेंडर कराया जा रहा है। जिसके बाद काम शुरू होगा। निर्माण के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि बिल्डिंग मैटेरियल के चलते एयर पॉल्यूशन न हो और उसके कंट्रोल के लिए उचित व्यवस्था की जाए. काम में तेजी का दिए निर्देश नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर को मौके पर निर्देश दिए कि काम की गति धीमी है, उसमें तेजी लाई जाए। निर्धारित टाइम लाइन के भीतर काम को पूरा किया जाए। साथ ही पुरानी चुंगी से नई चुंगी के रास्ते लगे टॉवर को हटाने के लिए जोनल अधिकारी-2 को मौके पर ही निर्देश भी दिए. Posted By: Inextlive