अयोध्या में जनवरी में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे. वहां लोकल ट्रांसपोर्ट की समस्या भक्तों को फेस न करनी पड़े इसको लेकर भी इंतजाम किए जा रहे हैं. यूपी के विभिन्न शहरों से एसी इलेक्ट्रिक बसों को भेजा जा रहा है. कानपुर से भी 40 ई बसें अयोध्या जाएंगी

कानपुर(ब्यूरो)। अयोध्या में जनवरी में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे। वहां लोकल ट्रांसपोर्ट की समस्या भक्तों को फेस न करनी पड़े, इसको लेकर भी इंतजाम किए जा रहे हैं। यूपी के विभिन्न शहरों से एसी इलेक्ट्रिक बसों को भेजा जा रहा है। कानपुर से भी 40 ई बसें अयोध्या जाएंगी। अभी इन बसों के लौटने की डेट तय नहीं है। केसीटीएसएल के आफिसर्स के मुताबिक रनियां, जाजमऊ, बिठूर समेत विभिन्न रूटों में चलने वाली बसों की संख्या कम कर अयोध्या भेजी जाएंगी।

100 ई बसें मिली थीं
सिटी में चलाने के लिए 100 ई बसें मिली थीं। इनमें से चकेरी के संजीव नगर स्थित डिपो में खड़ी दो ई बसें जल गई थीं। एक बस दुर्घटना के कारण थाने में बंद है। इस तरह विभिन्न रूटों पर 97 ई बसें अभी चल रही हैं। अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कारण पूरे देशभर से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसलिए अयोध्या में ट्रैफिक सुविधा के लिए सिटी से 40 ई-बसें 17 जनवरी को भेजी जाएंगी। केसीटीएसएल बसों को अयोध्या भेजने की तैयारी कर रहा है।

उन्नाव व घाटमपुर रूट से
केसीटीएसएल के आरएम डीवी ङ्क्षसह ने बताया कि उन्नाव और घाटमपुर रूट पर रोडवेज बसें भी चलती हैं। अभी इन दोनों रूटों पर 15-15 ई बसें चलती हैं। इन रूटों से 10-10 बसें हटाने का विकल्प बन रहा है। इसी तरह रनियां, जाजमऊ और बिठूर रूट पर काफी कम पैंसेंजर चलते हैं। इन रूटों पर सीएनजी बसें भी विकल्प के रूप में हैं। इसलिए इन रूटों पर चलने वाली ई बसों को भी हटाया जा सकता है। जिससे पैसेंजर्स को कोई परेशानी नहीं होगा।

Posted By: Inextlive