कनेक्टिंग फ्लाइट का सफर 40 परसेंट सस्ता
-कानपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली सभी कनेक्टिंग फ्लाइट के टिकट पर चल रही है भारी सेल
-होली पर पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कंपनी ने गिराए रेट, डायरेक्ट फ्लाइट के बराबर ही रेट KANPUR: कनेक्टिंग फ्लाइट में उड़ान भरना भी अब सस्ता हो गया है। होली पर पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए चकेरी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई और बंगलुरू की कनेक्टिंग फ्लाइट में एविएशन कंपनी ने टिकट पर सेल शुरू कर दी है। सेल की वजह से कनेक्टिंग फ्लाइट की महंगी टिकट डायरेक्ट फ्लाइट के लगभग बराबर मिल रही है। करीब 40 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इससे लोगों को अब कनेक्टिंग फ्लाइट में भी सस्ता सफर करने का मौका मिल जाएगा। इसलिए होती है महंगीडायरेक्ट फ्लाइट के मुकाबले कनेक्टिंग फ्लाइट की टिकट लगभग 2 गुनी तक महंगी होती है। ये इसलिए भी महंगी होती है कि एक डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए आपको 2 फ्लाइट कम से कम बदलनी होती है। इसके अलावा कनेक्टिंग फ्लाइट में कई बार पैसेंजर को फूड और ठहरने की व्यवस्था की जाती है। हालांकि डायरेक्ट फ्लाइट के मुकाबले कनेक्टिंग फ्लाइट में डेस्टिनेशन तक पहुंचने में टाइम भी ज्यादा लगता है।
6 हजार रुपए तक सस्तीकानपुर से अहमदाबाद फ्लाइट की बात करें तो 30 मार्च से इसमें सेल हो रही है। अहमदाबाद जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की टिकट जहां नॉर्मल डेज में 8 हजार रुपए तक होती है। लेकिन सेल में यही टिकट 5 हजार रुपए तक मिल रही है। इसके अलावा बंगलुरू की कनेक्टिंग फ्लाइट की टिकट नॉर्मल डेज में 12 हजार जबकि सेल में 5300 रुपए में मिल रही है। 20 फरवरी से सेल के जरिए बुकिंग शुरू हाे जाएगी।
कानपुर-अहमदाबाद बुकिंग शुरू एविएशन कंपनी ने अहमदाबाद से कानपुर आने-जाने के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की वेबसाइट पर 29 मार्च से अहमदाबाद के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। 12 मार्च तक टिकट की बुकिंग प्राइज साढ़े 4 हजार रुपए रखी गई है। इस प्रकार सस्ती हैं कनेक्टिंग फ्लाइट कानपुर से अहमदाबाद -8 हजार रुपए तक नॉर्मल डेज प्राइज -5 हजार रुपए सेल में मिल रही टिकट कानपुर से बंगलुरू -12 हजार रुपए नॉर्मल डेज में टिकट -5 हजार रुपए सेल में मिल रही कानपुर से मुंबई -7700 रुपए है नॉर्मली टिकट का प्राइज -5300 रुपए सेल में मिल रही टिकट कानपुर से कोलकाता-7400 रुपए है बिना सेल में टिकट का प्राइज
-5800 रुपए सेल में बुक हो रही टिकट (नोट- सभी फ्लाइट की रेट फ्लैक्सी फेयर के चलते बढ़ते-घटते रहते हैं। ये सभी रेट 12 फरवरी के हैं.)