-4 करोड़ हाउस टैक्स बकाया न जमा करने पर सीज करने पहुंची थी नगर निगम की टीम

-2008 से नगर निगम ने किया असेस्मेंट, अधिकारियों में मचा हड़कंप, आनन-फानन रुकवाई गई सीलिंग

kanpur@inext.co.in

KANPUR : इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त ग्रीनपार्क सीज हो सकता है। मंडे को नगर निगम की टीम ग्रीनपार्क को सीज करने पहुंची थी, लेकिन सीनियर ऑफिसर्स के दखल के बाद सीलिंग को रुकवा दिया गया। बता दें कि ग्रीनपार्क पर हाउस टैक्स का 4 करोड़ रुपए बकाया है। कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी इसे नहीं भरा गया। फाइनेंशियल ईयर खत्म होने पर नगर निगम वसूली बढ़ाने को लेकर काफी सजग हो गया है। ऐसे में वसूली की कार्यवाही को तेज कर दिया गया है।

नहीं किया गया असेस्मेंट

जोनल प्रभारी व उप नगर आयुक्त स्वर्ण सिंह के मुताबिक 2008 से ग्रीनपार्क के कॉमर्शियल एरिया का असेस्मेंट ही नहीं किया गया था। कुछ महीने पहले ही इसे पूरा किया गया। तब से ग्रीनपार्क प्रशासन को लगातार इसे भरने के लिए नोटिस भेजा जा रहा था। मंडे को नगर निगम की टीम जैसे ही पार्क को सील करने पहुंची तो ग्रीनपार्क प्रशासन के होश उड़ गए। आनन-फानन आरएसओ अजय कुमार सेठी ने सीनियर ऑफिसर्स को हाउस टैक्स भरने के लिए फौरन सूचना दी। जिस पर मार्च के अंत तक इसे भरने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद टीम वापस लौटी।

Posted By: Inextlive