महिलाएं अपने जन्म से ही एक कुशल एडमिनिस्ट्रेटर होती हैं. साथ ही उनका स्ट्रेस मैनेजमेंट भी जबरदस्त होता है. मैंने अपने करियर में टी- मंत्र यानी ट्रस्ट एंपावरमेंट एकाउंटेबिलिटी से सफलता पाई. इसके जरिए ही एक सफल नेता बन सकी. जिसके जरिए महिलाओं के लिए कई कदम उठाए. यह बातें वेडनसडे को फिक्की फ्लो के कार्यक्रम में आई देश की पहली महिला आईपीएस अफसर व पुंडुचेरी की पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर किरन बेदी ने कहीं. इस दौरान उन्होंने बतौर लेफ्टीनेंट गवर्नर पुंडुचेरी में अपने पांच साल के कामों पर लिखी बुक फियरलेस गवर्नेंस का भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि इकोनामिकल इंपावरमेंट के जरिए ही महिलाएं मजबूत बनेंगी.
By: Inextlive
Updated Date: Thu, 21 Apr 2022 12:01 AM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) वेडनसडे को हुए फिक्की फ्लो के कार्यक्रम में साल 2022-23 के लिए फ्लो कानपुर चैप्टर में चेंज ऑफ गार्ड भी हुआ। जिसके बाद नई चेयरपर्सन पूजा गुप्ता बनीं। उन्होंने ही चीफ गेस्ट व साल की फस्र्ट लेक्चरर के रूप में किरन बेदी का स्वागत किया। चेंज ऑफ गार्ड में नई कमेटी के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी। जिसमें सीनियर वाइस चेयर स्नेहा गुप्ता, वाइस चेयर श्रुति झुनझुनवाला, सेकेट्री सुषमा सिंह, ज्वाइंट सेकेट्री कीर्ति श्राफ, ट्रेजरार कशिश अग्रवाल, ज्वाइंट ट्रेजरार ज्योति अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम में कानपुर चैप्टर की सभी 250 मेंबर्स मौजूद रहीं।
Posted By: Inextlive