बिजली संकट से जूझ रहे कानपुराइट्स को जल्द ही महंगी बिजली का झटका लगने वाला है. अबकी बिजली के रेट नहीं बढ़ेंगे बल्कि स्लैब में बदलाव होगा. जिससे 100 यूनिट से अधिक मंथली खर्च करने वालों के बिजली के दाम अपने आप महंगे हो जाएंगे. ट्यूजडे को यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन की टीम केस्को आदि डिस्कॉम के एनुअल रेवेंयू रिक्वॉयरमेंट को लेकर ऑनलाइन हियरिंग करेगा.

कानपुर (ब्यृूरो) सिटी में लगभग 6.80 लाख इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन हैं। इनमें सबसे अधिक केस्को के डोमेस्टिक कन्ज्यूमर हैं और दूसरे नम्बर पर कॉमार्शियल कन्ज्यूमर हैं। इसके अलावा बल्क पॉवर, प्राइवेट व गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट, स्ट्रीट लाइट, वाटर प्लांट आदि कैटेगिरी के कनेक्शन हैं। उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने यूपी रेगुलेटरी कमीशन के सामने एनुअल रेवेंयू रिक्वॉयरमेंट रखा है। जिसमें घाटा दिखाया गया है। इस घाटे की भरपाई के लिए चोर रास्ते से बिजली के दाम बढ़ाने का रास्ता अपनाया गया है। यह रास्ता सीधे-सीधे प्रति यूनिट बिजली के दाम बढ़ाने की बजाए पहले से चल रही स्लैब (बिजली खर्च की) में हेरफेर है। इससे बिजली के दाम बढ़ाए बिना अपने आप एनर्जी रेट बढ़ जाएगा।
100 यूनिट तक नहीं पड़ेगा फर्क
एनुअल रेवेंयू रिक्वॉयरमेंट प्रपोजल के मुताबिक पॉवर टैरिफ की नई स्लैब 0 से 100 यूनिट प्रति महीना की गई है, जो कि पहले 0 से 150 यूनिट प्रति महीना थी। यूनिट 100 यूनिट तक रेट पहले की तरह 5.50 रूपए प्रति यूनिट पड़ेंगे, इसके बाद 101 से 150 यानि 50 यूनिट का रेट अगली स्लैब (101 से 150 यूनिट प्रति महीना) के मुताबिक यानि 6 रूपए प्रति यूनिट के हिसाब से लगेगा।
300 यूनिट के बाद सीधे 7 रूपए
मौजूदा समय में एक महीने में 500 यूनिट बिजली खर्च करने पर तीन स्लैब में बिजली के रेट लगते हैं। बिल का कैलकुलेशन 150 यूनिट तक 5.50 रूपए, 151 से 300 यूनिट तक 6.0 रूपए और 301 से 500 यूनिट तक 6.50 रूपए प्रति यूनिट के हिसाब से किया जाता है। प्रपोज्ड एआरआर में 300 के बाद खर्च की जाने वाली बिजली में 7 रूपए प्रति यूनिट के हिसाब से एनर्जी रेट लगेंगे। पहले 500 यूनिट प्रति महीना से अधिक बिजली खर्च करने पर 7 रूपए प्रति यूनिट के हिसाब से एनर्जी रेट केस्को वसूलता था। कुल मिला कर अधिक बिजली खर्च करने पर कन्ज्यूमर की जेब अधिक हल्की होगी, क्योंकि कुल खर्च एनर्जी के दाम पर ही इलेक्ट्रिसिटी डयूटी भी पड़ती है।

एनुअल रेवेंयू रिक्वॉयरमेंट को लेकर यूपीईआरसी 21 जून को ऑनलाइन पब्लिक हियरिंग करेगा, लोग रजिस्ट्रेशन कराकर सजेशन और ऑब्जेक्शन दे सकते हैं।
संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर केस्को

मौजूदा पॉवर टैरिफ
एनर्जी स्लैब - रेट
150 यूनिट तक- 5.50 रू
151 से 300 यूनिट तक-- 6.0 रू।
301 से 500 यूनिट तक-- 6.50 रू।
500 यूनिट से अधिक- 7.0 रू।

प्रपोज्ड पॉवर टैरिफ
एनर्जी स्लैब-- रेट
100 यूनिट तक-- 5.50 रू।
101 से 150 यूनिट तक--6.0 रू।
151 से 300 यूनिट तक-- 6.50 रू।
301 यूनिट से अधिक-- 7.0 रू।
(स्लैब प्रति महीना और रेट प्रति यूनिट है)

Posted By: Inextlive