-हैलट के मेटर्निटी कोविड हॉस्पिटल में शासन की परमिशन के बाद मल्टी पैरामॉनीटर और एबीजी मशीन लगेगी

KANPUR : सिटी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच इसके खिलाफ दूसरी जंग के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल को नए संसाधन मिलने लगे हैं। 100 बेड की मेटर्निटी कोविड विंग में 20 मल्टीपैरा मॉनीटर व एक एजीबी मशीन मंगाई जा रही है। इसके अलावा क्रिटिकल पेशेंट्स के इलाज के लिए 200 रेम्डेसिविर इंजेक्शन की डोज भी मंगा ली गई है।

10 पेशेंट ऑक्सीजन सपोर्ट पर

मालूम हो कि थर्सडे तक हैलट की मेटर्निटी कोविड विंग में 29 संक्रमित एडमिट थे, जिसमें से 5 की स्थिति गंभीर है। 2 को बाईपेप मशीन और तीन को हाई फ्लो नेजल कैनुला पर रखा गया है। जबकि 10 पेशेंट्स ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की ओर से संसाधनों को लेकर शासन को समस्या बताई गई थी। जिस पर आपदा राहत की मद से शासन ने 26 लाख रुपए के उपकरण खरीदने को अनुमति दी। जोकि फ्राइडे तक मेडिकल कॉलेज आ जाएंगे। डॉ। आरबी कमल ने बताया कि क्रिटिकल पेशेंट्स काफी आ रहे हैं। ऐसे में उनके ट्रीटमेंट के लिए 200 रेम्डेसिविर इंजेक्शन भी मंगाए हैं।

Posted By: Inextlive