गंगा बैराज प्लांट बंद होने से दूसरे दिन भी कानपुराइट्स पानी की किल्लत से जूझते रहे. बैराज से छह करोड़ लीटर पानी की सप्लाई होने पर दस लाख लोगोंं को पीने का पानी मिलता है. मेट्रो ट्रैक डालने के लिए नवीन मार्केट के पास जल निगम की पाइप लाइन शिफ्ट करने के चलते मंडे से लेकर वेडनेसडे तक वाटर सप्लाई बंद कर दी है.जल संकट लेकर सपा विधायकों ने मटका और सीवर युक्त पानी लेकर जलकल मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. बाद में जलकल जीएम को समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन दिया है.

कानपुर (ब्यूरो) विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी और मोहम्मद हसन रूमी की अगुवाई में लोग जलकल मुख्यालय पहुंचे। कहा कि गर्मी के बावजूद बैराज प्लांट बंद किया गया, कार्य जाड़े में भी हो सकता था। सप्लाई ठीक न हुई तो वह अफसरों को भी कार्यालय में बैठने नहीं देगे।

यहां झेलनी पड़ी परेशानी
फूलबाग, सिविल लाइंस, प्रेमनगर, विजयनगर, ग्वालटोली, दादा मियां हुलागंज, किदवईनगर, साकेत नगर, गोङ्क्षवदनगर समेत कई इलाकों में लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ा। वहीं, जलकल ने पानी की किल्लत को देखते हुए विजय नगर, ग्वालटोली, सूटरगंज, परेड, बेनाझाबर, दादा मियां हुलागंज, पुलिस लाइन, किदवईनगर समेत कई इलाकों में टैंकर से पानी भेजा।

आज भी बंद रहेगा पुराना प्लांट
जलकल एई केपी आनंद ने बताया कि बैराज से भैरोघाट पंङ्क्षपग स्टेशन तक के लिए लाइन जुडऩी है। इसको लेकर बैराज का पुराना प्लांट वेडनेसडे और थर्सडे को बंद रहेगा। इससे रतनपुर, कल्याणपुर, इंदिरा नगर, पनकी, सत्यम विहार, गंगागंज, शारदानगर, महाबलीपुरम, मसवानपुर समेत कई जगहों पर जल संकट रहेगा।

पानी की किल्लत को देखते हुए टैंकर से पानी भेजा जा रहा है, ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न आए।
नीरज गौड़, जीएम जलकल

Posted By: Inextlive