वंदेभारत व तेजस एक्सप्रेस जैसी वीआईपी ट्रेनों की तर्ज पर नार्मल ट्रेनों के कोचों में भी डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाने की तैयारी रेलवे बोर्ड ने की है. जिससे ट्रेन के अंदर सफर करने वाले पैसेंजर्स को बिना मोबाइल के मदद के ट्रेन के वर्तमान स्टेशन व अगले स्टॉपेज की जानकारी हो सकेगी. इस सुविधा के शुरू होने से सबसे अधिक लाभ सीनियर सिटीजन व लेडीज पैसेंजर्स को होगा.

कानपुर (ब्यूरो) नार्मल टे्रनों के एसी व नॉन एसी कोच में एंट्री गेट के पास डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। जिससे कोच के बीच बर्थ में सफर करने वाले पैसेंजर्स को भी आसानी से ट्रेन के वर्तमान व अगले स्टेशन की जानकारी हो सके। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेल कोचिंग कॉप्लेक्स में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। संभावना है कि दो से तीन माह के अंदर एनसीआर रीजन की ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

पैसेंजर्स को अवेयर करेगा
ट्रेनों के कोचों में लगाई जाने वाली डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड में शॉट फिल्म के माध्यम से ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स को अपराधिक घटनाओं से बचने के लिए अवेयर किया जाएगा। जैसे रात की समय ट्रेन का गेट बंद रखे, स्टेशन के आउटर में गेट पर लगेज लेकर न खड़े हो और मोबाइल का यूज गेट के पास खड़े होकर न करे। इसी प्रकार की जर्नी के दौरान ध्यान दी जाने वाली जानकारी से रेलवे पैसेंजर्स को डिस्प्ले बोर्ड के जरिए दी जाएंगी।

150 से अधिक कोच होंगे लैस
कानपुर में 150 से अधिक एसी व नॉन एसी कोच है। जिनको भी डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड से लैस किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के इन कोचों में डिस्प्ले बोर्ड न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स में लगाए जाएंगे। एनसीआर जीएम के हरी झंडी मिलते ही कोचों में डिस्प्ले बोर्ड लगाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस सुविधा से लाखों पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।

यह सुविधा मिलेगी
- ट्रेन की लाइव लोकेशन मिल सकेगी
- ट्रेन के अगले स्टेशन का जानकारी हो सकेगी
- अपराधिक घटनाओं से बचने के लिए अलर्ट जारी होता रहेगा
- रेलवे डिपार्टमेंट से जुड़ी कई जानकारी मिलती रहेंगी
- रेलवे के हेल्प लाइन नंबर की जानकारी डिस्प्ले से होती रहेगी

एक नजर में
- 2 लाख से अधिक पैसेंजर्स का डेली आवागमन
- 278 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का डेली आवागमन
- 150 से अधिक कोच कानपुर में है
- 2 से 3 माह के अंदर यह सुविधा पैसेंजर्स को मिलने लगेगी।
- 2 डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड एक कोच में लगाए जाएंगे

''
रेल पैसेंजर्स को डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड से काफी लाभ मिलेगा। इससे सबसे अधिक लाभ ट्रेनों में सफर करने वाले सीनियर सिटीजन व लेडीज पैसेंजर्स को होगा।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन

Posted By: Inextlive