3.30 घंटे में कानपुर से काशी का सफर कराएगी ‘वंदे भारत’
कानपुर (ब्यूरो)। कानपुराइट्स को जल्द ही वाराणसी के लिए एक और वंदेभारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने जा रहा है। रेलवे ने ट्रेन का संचालन करने की कवायद शुरू कर दी है। नार्दन रेलवे के अधिकारियों ने दिल्ली से वाराणसी वाया कानपुर चलाई जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल तैयार कर अप्रूवल के लिए रेलवे बोर्ड को भी भेज दिया है। जहां से लगभग ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। सबकुछ सही रहा तो नए वर्ष में कानपुराइट्स के पास वाराणसी व दिल्ली जाने के लिए एक और वीआईपी ट्रेन का ऑपशन मिलने लगेगा। महज 4 घंटे में दिल्ली
दिल्ली से वाराणसी के लिए वाया कानपुर देश की पहली टी-18 ट्रेन जोकि अब वंदेभारत एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती है, चलाई गई थी। यह देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन है। जोकि कानपुर से दिल्ली का सफर महज चार घंटे में तय करती है। वर्तमान में चल रही दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस का इतिहास देखा जाए तो फेस्टिवल सीजन की अपेक्षा नार्मल दिनों में भी ट्रेन पूरी फुल रहती है। इस रूट के पैसेंजर लोड को देखते हुए रेलवे ने वाराणसी रूट में एक और वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन करने का फैसला बीते दिनों लिया था। एक ट्रेन वाया आगरा भी
प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि वर्तमान में वाया कानपुर होकर एक वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। जल्द ही प्रयागराज से आगरा वाया कानपुर होकर एक वंदेभारत चलाई जानी है। एनसीआर व एनआर रीजन के बाद अब एनईआर रीजन भी दिल्ली से वाराणसी रूट में वाया कानपुर एक वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन की तैयारी हो रही है। वाया कानपुर होकर चलने वाली यह तीसरी वंदेभारत ट्रेन होगी। वेटिंग नहीं कंफर्म टिकट मिलेगी रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-वाराणसी वाया कानपुर चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में नार्मल दिनों में भी वेटिंग चलती है। ट्रेन में हमेशा वेटिंग चलने की वजह से पैसेंजर चाह कर भी दूसरी ट्रेनों में सफर करता है। पैसेंजर्स की डिमांड को देखते हुए रूट में एक और चेयरकार वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे पैसेंजर्स को इस रूट की वीआईपी ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट आसानी से उपलब्ध हो सके।