कानपुर देहात महोत्सव के आखिरी दिन बेसिक शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा विभाग और युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से निपुण युवा सम्मेलन आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष व एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया. इस दौरान मंच पर मौजूद एसआरजी अनन्त त्रिवेदीप्रमोद गुप्तामुनीष सक्सेना एवं अन्य शिक्षाविदों ने युवाओं के समक्ष चुनौतियां विषय पर चर्चा की. इसके बाद स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
By: Inextlive
Updated Date: Sun, 12 Feb 2023 11:05 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) डीएम नेहा जैन ने कहा कि कानपुर देहात का युवा किसी से कम नहीं है। वह हर क्षेत्र में आगे बढक़र अपनी कामयाबी के झंडे फहरा रहे हैं तो जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने कहा कि कानपुर देहात महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए युवाओं को उपयुक्त मंच मिला है। समस्त अधिकारियों ने बच्चों और युवाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना।
Posted By: Inextlive