कॉन्वोकेशन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नई शिक्षा नीति नए भारत की तस्वीर विकसित कर रही है. कहा कि गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा प्रदान करने में संस्थानों का महत्वपूर्ण योगदान है. प्रधानमंत्री ने जो विजन 21वीं सदी के लिए दिया है उसमें आईआईटी को वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में अहम भूमिका है. कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना दी है. बताया कि कोरोना में प्रदेश ने एक मॉडल प्रस्तुत किया है. जिसे आईआईटी कानपुर ने एक विशिष्ट रिसर्च से प्रजेंट किया है. तकनीकी संस्थानों की शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाने के लिए आईआईटी की मदद लेंगे. प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में ड्रोन टेक्नोलॉजी एआई आईओटी रोबोटिक्स मशीन लर्निंग के क्षेत्र में आईआईटी की मदद चाहता हूं.
By: Inextlive
Updated Date: Tue, 28 Dec 2021 11:15 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू, आईआईएम लखनऊ प्रदेश में मौजूद हैं। जिनके माध्यम से प्रदेश के संस्थानों व स्टूडेंट्स को मार्ग दर्शन देने में सहायता मिलती है। आईआईटी कानपुर ने प्रदेश सरकार के साथ मिलकर अनेक कार्य किए हैं। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्टार्टअप की नीति को क्रियान्वित करने में सहायता, डिफेंस कॉरिडोर में तकनीकी पार्टनर के रूप में सहायता की है। सूना प्रोद्योगिकी के साथ ही गैर सूचना प्रोद्योगिकी पॉलिसी तैयार की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पहना एक्सीलेंस सेंटर नोएडा में बना है जो पांच सालों में 250 स्टार्टअप को बढ़ावा देगा।
Posted By: Inextlive