द स्पोर्ट्स हब टीएसएच के बारे में जितना सुना था उससे भी कहीं ज्यादा यह देखने में अच्छा है. यहां पर 22 तरह के गेम का आयोजन हो रहा है जो कानपुराइट्स के लिए बहुत खुशी की बात है. बच्चों को यहां बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. टीएसएच की तरह देश के हर शहर में ऐसे ही स्पोटर्स कांप्लेक्स का निर्माण होना चाहिए. यह बात सीएम के सलाहकार व पूर्व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने टीएसएच का मुआयना करने के दौरान कही.


कानपुर (ब्यूरो) पूर्व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी पत्नी पद्मश्री मालिनी अवस्थी (लोक गायिका) के साथ स्मार्ट सिटी चेयरमैन व कमिश्नर डॉ। राजशेखर के साथ टीएसएच के 22 खेलों के बारे में जानकारी ली। साथ ही शूटिंग रेंज में निशाने भी साधे। कहा कि यकीन है कि यूथ के साथ सीनियर सिटीजन के लिए भी टीएसएच उपयोगी है और वह यहां की खेल सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे, यह उनके स्वास्थ्य की भलाई के लिए होगा। उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन काम्प्लेक्स बना हैं, जिससे न केवल शहर को खेल के क्षेत्र में जाना जायेगा बल्कि विभिन्न खेलों के नेशनल और इंटरनेशनल प्लेयर्स मेडल लाने में अपनी अहम भूमिका निभायेगा। ग्राउंड को भी किया जाए डेवलप
उन्होंने कहा कि सीएम को जब इस प्रोजेक्ट के पीपीपी मॉडल के संचालन के बारे में मालूम चला, तो उन्होंने इस मॉडल की प्रशंसा की है। वह सीएम से आग्रह करेंगे कि वह जल्द ही द स्पोर्ट्स हब का विजिट करें। साथ ही निर्माण एजेंसी एमएचपीएल, इण्डिया के प्रतिनिधि से बिल्डिंग की टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी ली और एमएचपीएल को 18 के इस प्रोजेक्ट को 14 महीने में पूरा करने के लिए तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीएसएच के पीछे स्थित पालिका स्टेडियम के ग्राउंड को भी पीपीपी मॉडल पर डेवलप किया जाए, ताकि एक ही स्थान पर ज्यादा से ज्यादा खेल खेलें जा सके। वहीं, द स्पोर्ट्स हब के डायरेक्टर व अहमदाबाद ट्रांस स्टेडियम के डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव से इसका रेवेन्यू मॉडल भी समझा।

Posted By: Inextlive