जेईई, नीट एस्पिरेंट्स के लिए क्रैश कोर्स शुरू करेगा ‘साथी’
कानपुर (ब्यूरो)। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए जेईई और मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन और आईआईटी कानपुर का साथी पोर्टल हेल्पफुल बना है। बीते दिनों जेईई मेन फस्र्ट सेशन के रिजल्ट में इस पोर्टल के जरिए तैयारी करके एग्जाम देने वाले 1200 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सक्सेस पाई है। कई स्टूडे्ंट्स ऐसे हैैं, जिन्होंने 92 परसेंटाइल के ज्यादा माक्र्स पाए हैैं। ऐसे में जेईई मेन के सेकेंड, जेईई एडवांस्ड और नीट के लिए पोर्टल ने क्रैश कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। 10 मार्च से जेईई और 20 मार्च से नीट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए क्रैश कोर्स को शुरू किया जा रहा है। सारी फैसिलिटीज फ्री साथी पोर्टल सभी स्टूडेंट्स के लिए पूरी तरह फ्री है। इस पोर्टल पर आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलाजी और मैथ्स का कंटेट और क्लासेज मिलेंगी। क्रैश कोर्स ज्वाइन करने या पोर्टल में अपलोड कंटेंट का बेनीफिट उठाने के लिए द्धह्लह्लश्चह्य://ह्यड्डह्लद्धद्गद्ग.श्चह्म्ह्वह्लशह्म्.ड्डद्ब/ पर विजिट करें। इस पोर्टल पर मिलने वाली सारी फैसिलिटीज फ्री हैैं। आपको केवल रजिस्ट्रेशन कराना है। यह हैैं साथी के टीचर साथी पोर्टल पर आपको पढ़ाने के लिए देश के अलग अलग आईआईटी और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स के प्रोफेसर्स शामिल हैैं। इनके अलावा आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी और एम्स के स्टूडेंट यहां पर स्टूडेंंट्स को तैयारी कराते हैैं। कुछ क्लासेज तो ऑनलाइन मोड मेें चलती है इसके कई तरह का कंटेंट अवेलेबल भी रहता है। इतना ही नहीं क्रास क्वेश्चन के लिए आप ऑनलाइन सेशन में बोल भी सकते हैैं। मॉक टेस्ट की फैसिलिटी जेईई और नीट या किसी भी कॉम्पटीशन की तैयारी में सिलेबस पूरा होने के बाद सबसे इंपार्टेंट प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट देना होता है। साथी पोर्टल पर इस फैसिलिटी को भी अवेलेबल कराया दिया गया है। पोर्टल में विजिट करने के बाद आप नीट या जेईई में किसी भी एक एग्जाम को सिलेक्ट करके मॉक टेस्ट या प्रैक्टिस क्वेश्चन की फैसिलिटी को यूज कर सकते हैैं। वीडियो लेक्चर भी अवेलेबल साथी पोर्टल में क्रैश कोर्स के अलावा कई ऐसी फैसिलिटीज हैैं, जिनको आप बिना क्रैश कोर्स के भी यूज कर सकते हैैं। पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के बाद आप फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ या बायो के वीडियो लेक्चर, एनसीईआरटी एक्सरसाइज वीडियो साल्यूशन, एनसीईआरटी साल्यूशन, जेईई या नीट का तोड़ वेबिनार, साल्व विथ वेबिनार और एनसीईआरटी बुक्स अवेलेबल हैैं। अप्रैल और मई मेें एग्जाम बोर्ड एग्जाम के तुरंत बाद कॉम्पटेटिव एग्जाम्स होने शुरू हो जाएंगे। जेईई मेन की बात करें तो पहले सेशन का एग्जाम होने के बाद रिजल्ट भी जारी हो चुका है। जेईई मेन सेकेंड सेशन का एग्जाम अप्रैल में होगा। इसके बाद नीट का एग्जाम मई महीने की शुरुआत में होना है। वहीं, जेईई एडवांस्ड का एग्जाम मई के लास्ट में होना है। ऐसे में साथी पोर्टल की ओर से लांच किया जाने वाला क्रैश कोर्स इन कॉम्पटेटिव एग्जाम्स की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है।