हर बिजनेस स्टार्टअप नहीं होता है. स्टार्टअप वह बिजनेस होता है जिसमें हर परिस्थिति में उस पर कोई प्रभाव न पड़े. उस व्यवसाय का तेजी से फैलाव हो. इसके साथ ही वह बिजनेस दूसरों को रोजगार भी उपलब्ध करा सके. यह बात सीए अर्चित गुप्ता ने कही. वे सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एवं एलुमिनाई एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 'स्टार्टअप कैसे करेंÓवर्कशॉप में बोल रहे थे. उन्होंने स्टूडेंट्स को स्टार्टअप शुरू करने के आखिरी तक सभी पहलुओं की जानकारी दी.


कानपुर (ब्यूरो) पूर्व निदेशक प्रो। आरसी कटियार ने कहा कि आज का युग उद्यमिता का है। हमें जॉब लेने वाले नहीं बल्कि देने वाला बनना चाहिए। एलुमिनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ। सुधांशु राय ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए उद्यमिता को बढ़ावा देना होगा, इसके लिए मैनेजमेंट एक ऐसा कोर्स है जिससे स्टूडेंट्स उद्यमी बनने के लिए उपर्युक्त है। इस मौके पर डॉ। अर्पणा कटियार, डॉ। वारसी सिंह, डॉ। विवेक सचान आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive