सीएसजेएमयू में मारपीट करने वाले 9 स्टूडेंट्स की ‘नोएंट्री’
कानपुर (ब्यूरो) रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव ने ट्यूसडे को आर्डर जारी करते हुए लिखा कि 27 अप्रैल को यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की आपसी मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसके संबंध में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है। उस मामले में 9 स्टूडेंट्स पर एक्शन लेते हुए दिसंबर 2023 तक सस्पेेंड किया गया है।
इन स्टूडेंट्स पर हुआ एक्शनबीटेक (ईसी) सेकेंड ईयर के अभिजीत राय, बीटेक (ईसी) फोर्थ ईयर के आदित्य कुमार राय, बीजेएमसी सेकेंड सेमेस्टर के हर्ष कनौजिया, बीबीए सिक्स सेमेस्टर के आशुतोष तिवारी, बीटेक (ईसीई) सेकेंड ईयर के शिवम सिंह एवं शुभम कुमार, एमएससी माइक्रोबॉयोलाजी सेकेंड ईयर के सृजल तिवारी, बीटेक (सीएसई) फोर्थ ईयर के शिवम सिंह राजपूत एवं राहुल कुमार।
यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारियों को डायरेक्शन दिए गए हैैं कि कैंपस में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। जो भी स्टूडेंट अनुशासन भंग करेगा, उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
प्रो। विनय कुमार पाठक, वीसी, सीएसजेएमयू