कानपुर मेट्रो के चुन्नीगंज-नयागंज के अंडरग्राउंड सेक्शन में टनल बनाने का काम मंडे से शुरू हो गया. बड़ाचौराहा पर बन रहे अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन से ही पहली टीबीएम को बर्जर दबा कर यूपीएमआरसी के कार्यवाहक एमडी सुशील कुमार ने शुरू किया. इससे पहले मेट्रो ऑफिसर्स के साथ निर्माण एजेंसी के अफसरोंं ने मिल कर पूजा अर्चना भी की. स्वतंत्रता सेनानी नानाराव पेशवा के नाम की टीबीएम मशीन ने टनलिंग शुरू कर दी. नयागंज तक के 970 मीटर के अंडरग्राउंड सेक्शन में दो टनल बनाने में 6 महीने का वक्त लगेगा. मेट्रो ऑफिसर्स के मुताबिक अंडरग्राउंड टनलिंग में आम तौर पर 3 से साढ़े तीन साल का वक्त लगता है लेकिन कानपुर मेट्रो में कई नए प्रयोगों के जरिए 4 किमी के इस सेक्शन डेढ़ साल में ही पूरा कर लिया जाएगा. मंडे को पहली टीबीएम को लांच किया गया है. 15 दिनों के अंदर तात्या नाम की दूसरी टीबीएम को भी लांच किया जाएगा. दोनों टीबीएम पैरलल नयागंज तक टनल बनाएंगी.


कानपुर (ब्यूरो) यूपी मेट्रो के कार्यवाहक एमडी सुशील कुमार ने बताया कि कानपुर मेट्रो के पहले अंडरग्राउंड सेक्शन में टनलिंग का काम करने शुरू करने के साथ कई दूसरे काम भी पैरलल चल रहे हैं। वक्त बचाने के लिए कई नए प्रयोग कर रहे हैं। टनलिंग का काम जल्द पूरा हो। इसके लिए टीबीएम जहां अंडरग्राउंंड मेट्रो स्टेशन हैं वहीं पर शॉफ्ट बना कर लांच किया जाएगा। 4 किमी के रूट पर तीन जगहों पर शॉफ्ट बनाई जा रही है। पहली बड़ा चौराहे पर, दूसरी नयागंज पर और तीसरी चुन्नीगंज पर। नयागंज तक टनलिंग का काम 6 महीनों में पूरा करने के बाद नयागंज से दोनों टीबीएम निकाली जाएंगी। इसके बाद इन्हें फिर से चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन पर बनाई जा रही शॉफ्ट से लांच किया जाएगा। जोकि चुन्नीगंज से फिर नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन होते हुए बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन तक टनल बनाएगी। टनल के प्रोसेस में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स की टीम इसे मानीटर करेगी।

2025 तक दोनों कोरीडोर होंगे पूरे
पूर्व यूपीएमआरसी चीफ रहे कुमार केशव ने जहां पहले कानपुर में मेट्रो के दोनों रूट तैयार होने के लिए 2024 की डेडलाइन तय की थी। वहीं मौजूदा स्थितियों को देखते हुए कार्यकारी एमडी ने दोनों रूट साल 2025 तक तैयार होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोरीडोर वन के पूरे रूट के टेंडर हो चुके हैं। अगले साल नवंबर तक 4 किमी के पहले अंडरग्राउंड सेक्शन में टनलिंग का काम पूरा हो जाएगा.दूसरे अंडरग्राउंड सेक्शन का काम भी शुरू हो चुका है। इसके अलावा साउथ सिटी में एलीवेटेड सेक्शन के टेंडर भी हो चुके हैं यहां भी जल्द काम शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरे कोरीडोर के लिए भी टेंडर प्रक्रिया जारी है। इस पर भी जल्द काम शुरू होगा।

Posted By: Inextlive