चुन्नीगंज में 80.45 करोड़ की लागत से बनने वाले 'मॉडल कन्वेंशन सेंटरÓ का थर्सडे को कमिश्नर डा. राजशेखर ने मौके का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि अगले 15 महीने तक कन्वेंशन सेंटर का कार्य पूरा कर लिया जाए. स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे इस कन्वेंशन सेंटर को 13700 स्क्वायर मीटर में बनाया जा रहा है. बीते 7 जनवरी को कमिश्नर ने भूमि पूजन किया था. कन्वेंशन सेंटर कानपुर की प्रतिष्ठित परियोजना है स्मार्ट सिटी की यह पहल कला संस्कृति व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल एक्टिविटी हब बनेगा. इस सेंटर में 67.41 करोड़ का कार्य बहुमंजिला भवन के निर्माण के लिए है.


कानपुर (ब्यूरो) भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में डिजाइन किया गया है, नेशनल बिल्डिंग कोड के मानक के अनुरूप डिज़ाइन और ड्राइंग तैयार किया गया है। - सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को भवन में शामिल किया गया है। ट्रीटेड पानी की सफ़ाई और पौधों को पानी देने के काम के लिए किया जाएगा। - छत पर लगे सोलर पैनल के साथ पूरा भवन एनर्जी एफिशिएंट होगा, जिससे बेसिक लाइटिंग की जाएगी। - पूरी सुविधा वातानुकूलित होगी, जिसमें ढाई मंजिला संरचना में सुविधाजनक पारगमन के लिए आठ लिफ्ट और चार एस्केलेटर होंगे। - पूरी बिल्डिंग दिव्यांग फ्रेंडली और इसमें दिव्यांग के लिए रैम्प, लिफ्ट, दिव्यांग टायलेट, सिटिंग एरिया आदि। - ईपीसी शैली में विकासकर्ता द्वारा साइट पर काम जोरों पर शुरू कर दिया है, जमीन की मिट्टी की जांच हो चुकी है।

Posted By: Inextlive