कानपुर-सागर हाइवे बीते 15 घंटे से जाम से जूझे. यहां पर हाईवे में रात में फंसे लोग सुबह अपने अपने घरों में पहुंचे हैं. रात में हाईवे पर तीन जगह पर एक के बाद एक हादसे के बाद से हाईवे पर जाम लग गया. जाम कानपुर की ओर कठेरुआ तक और हमीरपुर की ओर स्योदि तक जाम लगा हुआ है. प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर जाम को खुलवाने का प्रयास किया है. सोमवार रात 8 बजे लगा जाम मंगलवार दोपहर 3 बजे के तक सामान्य हो पाया.


कानपुर (ब्यूरो) पहला हादसा जहांगीराबाद गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली डंपर में जा घुसी हादसे में कोई घायल नही हुआ था। हाईवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों के खड़े होने की वजह से जाम लगना शुरू हुआ। दूसरा हादसा पतारा के धरमपुर बंबा में हुआ यहां पर डंपर और ट्रक आमने सामने भिड़ गए। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था। यहां पर भी जाम लगना शुरू हुआ।

जल्दबाजी के चक्कर में
वहीं देर शाम शम्भुहा पुल पर पीएनसी के द्वारा पैच वर्किंग का काम किया जा रहा था, जिसके चलते यहां पर जाम लग गया। यह जाम वाहन चालकों की जल्दबाजी के चलते बढ़ता चला गया। 15 घंटे तक कानपुर सागर हाईवे पर जाम की स्थिति रही। प्रशासन ने कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को रमईपुर से साढ़ की ओर डायवर्ट किया है। घाटमपुर से बरीपाल की ओर रूट डायवर्ट कर जाम खुलवाया गया। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि रातभर पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास करती रही।

Posted By: Inextlive