दि लायर्स एसोसिएशन के 67 पदों के लिए वोटिंग शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. शाम 5 बजे तक लाइन में लगे मतदाताओं को वोट करने के लिए मौका दिया गया. प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में वोट करने के लिए पूरा जोर लगाया. कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल 4337 अधिवक्ताओं ने मतदान किया है. वोटिंग के बाद मतपेटियों को सील कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा घेरे में मतपेटियों को लायर्स एसोसिएशन के पं. राम कुमार शुक्ल सभागार में रखवाया गया है. बुधवार यानी आज वोटों की गिनती की जाएगी.

कानपुर (ब्यूरो) लायर्स एसोसिएशन चुनाव के लिए मंगलवार को डीएवी कालेज में मतदान हुआ। 67 प्रत्याशियों के लिए मतदान किया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया। प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ भी नहीं लगने दी गई। पुलिस लगातार अनाउंसमेंट कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करती दिखाई दी। समर्थकों ने प्रत्याशी को वोट देने के लिए अधिवक्ताओं को पेन और डायरी दी.वहीं चैंबरों में खाना बंटवाया गया। कुछ समर्थक आने वाले वोटर्स को तिलक कर वोटिंग स्थल तक भेज रहे थे। प्रत्याशियों की पर्ची भी हाथ और पैर जोड़कर अधिवक्ताओं को दी गई।

दो प्रवेश द्वार बनाए गए
चुनाव अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि डीएवी कालेज में मतदान के लिए दो प्रवेश द्वार बनाए गए। वर्ष 1961 से 2004 तक रजिस्टर्ड अधिवक्ता प्रवेश द्वार एक और वर्ष 2005 से 2021 तक रजिस्टर्ड अधिवक्ता प्रवेश द्वार 2 से गए। वोटिंग स्थल से 100 मीटर दूरी पर ही समर्थकों को पूरी तरह रोक दिया गया था। 2 जगहों पर मेटल डिटेक्टर से जांच कर ही अंदर प्रवेश दिया गया। वहीं समर्थक पर्चियां उड़ाते रहे, नारेबाजी कर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। 20 पदों की कार्यकारिणी के लिए 6460 मतदाताओं को मतदान करना था।

काउंटिंग के दौरान इस तरह रहेगा यातायात
- सरसैया घाट से कोई भी वाहन चेतना चौराहे की तरफ नहीं जाएगा। ऐसे वाहन सरसैया घाट चौराहे से महिला थाना व तिकुनिया पार्क होते हुए अपने गंतव्य पर जाएंगे।
- चेतना चौराहा से कोई भी वाहन सरसैया घाट चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन बड़े चौराहे की तरफ व एमजी कॉलेज चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
- ये डायवर्जन 19 अक्टूबर यानी बुधवार को सुबह 8 बजे से काउंटिंग की समाप्ति तक प्रभावित रहेगा।

पुलिस सुरक्षा घेरे के बाहर ताकत का प्रदर्शन
पुलिस के सुरक्षा घेरे से बाहर प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने नारेबाजी की और जुलूस निकाल ताकत दिखायी। पर्चें उड़ाए और अपने विरोधियों की जमकर हूङ्क्षटग भी की। वहीं पुलिस सुरक्षा घेरे से होकर डीएवी कालेज तक पहुंचे मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया।

वरिष्ठ अधिवक्ता व्हील चेयर से देने पहुंचे वोट
वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने मतों की अधिकाधिक प्रयोग किया। 40 वर्ष अथवा उससे अधिक वर्ष की वकालत पूरी कर चुके अधिवक्ताओं की संख्या 484 है। इनमें से 266 ने अपने मतों का प्रयोग किया। इन बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए अलग मार्ग से प्रवेश दिया गया। बूथ भी भूतल पर बनाए गए थे। जबकि 30 वर्ष से अधिक की वकालत कर चुके 505 अधिवक्ताओं में 313 ने अपने मतों का प्रयोग किया।

80 सीसीटीवी कैमरों से हुई मॉनीटरिंग
लायर्स एसोसिएशन चुनाव पर नजर रखने के लिए 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। डीएवी कालेज के ठीक सामने एनसीसी कैंप में कंट्रोल रूम बनाया गया था जहां से पुलिस की चुनाव पर नजर थी। चुनाव अधिकारी राजेश यादव और सहायक चुनाव अधिकारी अश्वनी आनंद ने बताया कि मतदाताओं को वोट डालने के बाद कचहरी वापसी के लिए 14 ई-रिक्शा और दो बसें लगायी गई थीं।

वन-वे में रेंगते रहे वाहन
चुनाव के चलते मर्चेंट चेंबर से पुलिस लाइन जाने के लिए ग्रीनपार्क होते हुए वाहनों को निकाला गया। यह मार्ग वन-वे किया गया था। भीड़ अधिक होने के कारण यहां से रेंगते हुए वाहन पुलिस लाइन की ओर गए। डीएवी कालेज चौराहा पर पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर चेन बनायी थी जिसके अंदर वकीलों को सीमित रखा गया।

Posted By: Inextlive