कानपुर जेल में मंगलवार को कारागार राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने जिला जेल कानपुर नगर का निरीक्षण किया. कारागार मंत्री ने बंदियों से संवाद किया. कहा कि आपसे जो जाने अनजाने में अपराध हुआ है उसका पश्चाताप कीजिए और किए गए अपराध को भूलकर आत्म चिन्तन कर अपनी समस्त बुराइयों को कारागार के अन्दर छोड़ दीजिए. उन्होंने कुछ हुनर सीखकर कारागार से बाहर जाने को कहा. कारागार में सबसे ज्यादा संख्या मेें युवा वर्ग के होने पर उन्होंने कहा कि जो अपने माता-पिता को दुख देता है वह कभी संसार में सुखी नहीं रह सकता है. आपके कारागार के अन्दर आ जाने से सबसे अधिक दुख माता-पिता व परिजनों को ही होता है. लिहाजा कारागार से बाहर निकल कर फिर से आपसे ऐसा कोई कार्य न हो जिससे दोबारा जेल में आना पड़े.


कानपुर (ब्यूरो) कारागार मंत्री की बात सुनकर कई बंदियों को अपराध बोध हुआ और वे रोने लगे। उन्होंने भविष्य में क्राइम न करने की शपथ ली.जेल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कारागार की साफ-सफाई एवं व्यवस्था की सराहना की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक बी.डी.पाण्डेय, चिकित्साधिकारी, डॉक्टर समीर नारायण, कारापाल संजीव सिंह, उप कारापाल प्रशांत उपाध्याय, राजेश कुमार मौर्य, कृष्ण मोहन चंद्र, अनिल कुमार, सायमा जलीस और मौसमी राय, फार्मासिस्ट अनूप कुमार मिश्र इंद्रजीत सिंह राणा व अन्य कारागार उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive