पाल्यूशन स्टेटस को देखते हुए जल्द ही संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक बसें फुली एसी हैं. इसके अलावा बस को विभिन्न आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. पैसेंजर्स का निर्माण पैसेंजर की सुरक्षा संरक्षा व सुविधाओं को देखते हुए किया गया है. यहीं कारण है कि बस में फ्रंट व बैक साइड सीसीटीवी कैमरे लगे होने के साथ एक हिडेन कैमरा भी लगाया गया हैं. इसके अलावा बस में एलाउंसमेंट सिस्टम के साथ पैसेंजर इंक्वायरी एलईडी भी लगी हैं.

कानपुर (ब्यूरो)इलेक्ट्रिक बस में पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए एंट्री गेट के पास स्टॉप बटन भी लगाया गया है। जर्नी के दौरान पैसेंजर को कहीं उतरना है तो उसे ड्राइवर व कंडेक्टर को आवाज देने की जरूरत नहीं होगा। बस को रुकवाने के लिए पैसेंजर को गेट के पास हैंडल में लगा स्टॉप बटन दबाना होगा। बटन के दबाते ही ड्राइवर को बस को रोकने का संदेश मिल जाएगा।


एलईडी देगी स्टॉपेज की सूचना
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने इलेक्ट्रिक बसों में मौजूद विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। बस में पैसेंजर्स की सुविधा के लिए पैसेंजर इंक्वायरी सिस्टम 'एलईडीÓ लगाई गई है। पैसेंजर्स को बस के अगले स्टॉपेज की जानकारी अपनी सीट में ही मिल जाएगी। इलेक्ट्रिक बस में मौजूद स्टॉप से बातचीत करने पर पता चला की सब में फायर कंट्रोल सिलेंडर रखे होने के साथ फायर अलर्ट सिस्टम भी लगा हुआ है।


डग्गामारी नहीं चलेगी
रोडवेज अधिकारियों की माने तो सिटी में संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक बसें सिर्फ अपने निर्धारित स्टॉपेज में ही रुकेगी। इन बसों को पैसेंजर्स जहां चाहे वहां नहीं रुकवा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि सीनियर आफिसर्स के दिशानिर्देश के मुताबिक बसों में ओवर क्राउड रोकने के लिए सीट के मुताबिक ही पैसेंजर्स को बैठाया जाएगा.यानी इन बसों में पैसेंजर्स को खड़े होकर सफर नहीं करना पड़ेगा।
दिसंबर के फस्र्ट वीक में संचालन इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा के आरएम डीबी सिंह ने बताया कि पहले वेडनेसडे से बसों का संचालन करने की प्लानिंग बनाई गई थी। कुछ खामियों की वजह से बसों का संचालन अब दिसंबर के फस्र्ट वीक से किए जाने का प्लान तैयार किया गया है.फस्र्ट फेस में कानपुर के दो रूट आईआईटी से जाजमऊ व आईआईटी से रामादेवी चौराहा तक बसों का संचालन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive