'टेक्नोलॉजी में वैश्विक स्तर पर हो रहा परिवर्तनÓ
कानपुर (ब्यूरो) कुलपति ने कहा कि युवाओं को जॉब तलाशने की जगह जॉब देने वाला बनना चाहिए। कहा कि अपने आप को समय के साथ परिवर्तित करना बहुत जरूरी है। क्योंकि समय के साथ अपडेट न होने वाले रेस से बाहर हो जाते हैं, कई बड़ी कंपनियां इसका उदाहरण हैं।235 कंपनियों ने जॉब ऑफर किएसंस्थान के चेयरमैन प्रणवीर सिंह ने स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया। प्रबंध निदेशक शेफाली राज ने कहा कि 235 कंपनियों ने 3515 स्टूडेंट्स को जॉब आफर किए हैं। माइक्रोसॉफ्ट, फ्लिपकार्ट, गोल्डमैन सैश, एटलासियन जैसी कंपनियों ने स्टूडेंट्स को सेलेक्ट किया है। इसमें सर्वाधिक पैकेज 40 लाख रुपये का है।
इन स्टूडेंट्स को सम्मान
राशी माथुर (इलेक्ट्रिॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग), दीपक सिंह (कम्यूटर साइंस इंजीनियरिंग)को एकेटीयू और दिव्यांशी तिवारी (बीबीए) को सीएसजेएमयू में उच्चतम मेरिट स्थान पाने के लिए 51000 हजार रुपये का चेक दिया गया। वहीं बीटेक, बीफार्मा और एमसीए में अंजलि सिंह, देवलीना चक्रवर्ती, मो। उवैस, आनंद कुमार, शुभि कुमारी, किरनदीप कौर को 10000 रुपये का चेक दिया गया। इसके साथ ही आकर्षक पैकेज पर जॉब पाने वाले तनिष्क सिंह (क्रेड कंपनी) सहित कई स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ। वंदना पाठक, वाइस चेयरपर्सन निर्मला सिंह, एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट अभिजीत सिंह आदि मौजूद रहे।