शहर के मंदिरों की आड़ में आसपास अवैध कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है. शहर के कई पुराने मंदिरों पर कब्जा कर अवैध निर्माण की खबरों के बाद नगर निगम से अब इसे समस्या को खत्म करने की प्लानिंग तैयार की है. जून में होने वाले नगर निगम सदन में इसे लेकर प्रस्ताव लाया जा रहा है. जिसमें शहर के मंदिरों का खाका तैयार किया जाएगा. जांच होगी कि इन मंदिरों की जमीनों पर किसी का अवैध निर्माण तो नहीं है अगर ऐसा पाया गया तो अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के अलावा दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर (ब्यूरो) हाल ही में सीएसए चौराहे के पास इनकम टैक्स कॉलोनी के बाहर मंदिर की आड़ में अवैध निर्माण किया जा रहा था। नगर निगम ने अतिक्रमण मानकर पिछले महीने मंदिरों को गिराने का नोटिस जारी किया, हालांकि विरोध के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। वहीं, गोपाल टॉकीज चौराहे के बगल में बने सैकड़ों साल पुराने राधा कृष्ण के मंदिर पर अवैध निर्माण की खबर मिलते ही मेयर ने मौके पर पहुंचकर इसे रुकवा दिया। इस तरह के कई मामले आने के बाद से अब नगर निगम इनका परमानेंट सॉल्यूशन करने के लिए मंदिरों की लिस्ट तैयार कर रहा है।

व्यवस्थित किए जाएंगे मंदिर
सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिरों की व्यवस्थाओं को लेकर आए दिन दिशा निर्देश दे रहे हैं, ऐसे में नगर निगम भी अलर्ट हो गया है। अब जोन वाइज शहर के सभी मंदिरों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। जिनमें प्रमुख मंदिरों के अलावा छोटे से लेकर बड़े मंदिरों के नाम शामिल हैं। इन मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था से लेकर सभी मंदिरों को व्यवस्थित कर नया रंगरूप दिया जाएगा। इन जगहों पर सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाएगा।

450 से अधिक मंदिर
मंदिरों को चिन्हित करने के लिए नगर निगम ने जोन वाइज अधिकारियों को निर्देश दिया है। इसके बाद मंदिरों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। आंकड़े बताते हैं कि अब तक शहर के अलग-अलग जगहों से 450 से अधिक मंदिरों को चिन्हित किया गया है। इनमें से छोटे से लेकर सभी प्रमुख मंदिर शामिल हैं। पहले से ज्यादा व्यवस्थाएं होने पर मंदिर पहले से ज्यादा आकर्षण लगेंगे।

ऐसी होगी व्यवस्थाएं
- मंदिर के आसपास गंदगी नहीं होगी
- कूड़ा उठान के लिए लगाए जाएंगे एक्स्ट्रा कर्मी
- सुबह शाम किया जाएगा समय निर्धारित
- मंदिर और आसपास की सड़कों में होगा सुधार
- स्ट्रीट लाइट की रहेगी व्यवस्था
- जोनवाइज अधिकारियों की दी जाएगी जिम्मेदारी

हाईलाइट्स
- 450 से अधिक छोटे-बड़े मंदिर शहर में
- जोन वाइज किया जा रहा है इन्हें चिन्हित
- व्यवस्थित करने के लिए सदन में रखा जाएगा मुद्दा
- मंदिर की आड़ में अवैध कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई

Posted By: Inextlive