स्मार्ट सिटी की सबसे मंहगी रोड पर फूटा 'फव्वाराÓ
कानपुर (ब्यूरो) गुरुवार को लीकेज की सूचना के बाद गंगा बैराज को तत्काल बंद कर दिया गया है। सूचना पर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन समेत जलकल जीएम केपी आनंद और जल निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पानी निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। जांच में सामने आया कि पानी सप्लाई के लिए गंगा बैराज प्लांट से फूलबाग जेडपीएस तक पाइप लाइन बिछाई गई है। इसमें केबल बिछाने की वजह से लीकेज हो गया, जिससे करीब 6 करोड़ लीटर पानी बैराज प्लांट से बंद कर दिया गया है।
यहां रहेगी किल्लतहरवंश मोहाल, मोतीमोहाल, शास्त्री नगर, पांडु नगर, गीता नगर, काकादेव, विजय नगर, दादा नगर, गोविंद नगर, बर्रा, निराला नगर, जूही लाल कालोनी, जूही बम्बुरहिया, दर्शनपुरवा, कौशलपुरी, रामबाग, पीरोड, गांधीनगर, जवाहर नगर, नेहरू नगर, चमनगंज, बेकनगंज, अशोक नगर, हर्षनगर, इटावा बाजार, कुरसवां, पटकापुर, राखी मंडी, जूही गढ़ा, गोशाला, किदवईनगर समेत अन्य मोहल्लों में पानी की किल्लत रहेगी।
ट्रैफिक को किया गया डॉयवर्ट
फूलबाग अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाने का काम चल रहा है। ऐसे में बिरहाना रोड और कैंट की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर फूलबाग फल मंडी से होते हुए नरौना चौराहा से भेजा जा रहा है। इस रोड पर लीकेज के चलते मेघदूत तिराहे से रोड एक तरफ पूरी तरह बंद कर दी गई है। ऐसे में अब लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ रोड ब्लॉक होने से फल मंडी का व्यापार चौपट रहा है।
2021 में स्मार्ट सिटी के तहत 34 करोड़ रुपए की लागत से फूलबाग से लेकर नारौना चौराहा तक सिटी की सबसे महंगी रोड बनाई बनाई थी, 2.3 किलोमीटर तक बने इस रोड किनारे स्मार्ट फुटपाथ बनाया गया था, जिसमें आधुनिक लाइटें, बेंच, ग्रिल, ग्रीनरी से लेकर अन्य सुविधा दी गई। हैरानी की बात है कि इतने कम समय में रोड की दुर्दशा हो गई। लीकेज के कारण तीन दिन गंगा बैराज बंद कर दिया गया है। जल्द ही लीकेज की मरम्मत करवा कर प्लांट खोल दिया दिया जाएगा।
केपी आनंद, जीएम जलकल