जाजमऊ स्थित 36 एमएलडी सीईटीपी का मंगलवार को डीएम विशाखजी ने मौके पर पहुंचकर हाल जाना. इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञानेन्द्र चौधरी को सरकारी संपत्ति क्षतिग्रस्त करने को लेकर संबंधित कार्यदायी संस्था मेसर्स सप्रुजी पालनजी के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया है. जिसके डीएम ने एडीएम सिटी को एक अक्टूबर को निरीक्षण कर कार्य की जांच करने का कहा है. बता दें कि चैनल के टूटने से सभी टेनरियों को बंद करने का आदेश दिया गया है.


कानपुर (ब्यूरो) वहीं, सीईटीपी प्लांट के चल रहे कार्य में लगे कर्मचारियों की संख्या बहुत कम पाई गई। काम में तेजी लाने के लिए कर्मचारियों को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जल निगम व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों ने क्षतिग्रस्त हुए ट्रीटेड एफ्लुएन्ट चैनल को ह्यूम पाइप के माध्यम से निर्माण कार्य कर डायवर्ट कर टीईपीएच से एक सप्ताह में समाधान किए जाने का आश्वासन दिया गया। सीईटीपी प्लांट की कमियों के संबंध में टाइम लाइन तैयार किए जाने के लिए यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रिजनल ऑफिसर, गंगा पॉल्यूशन बोर्ड के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया है।

नियमित हो पैरामीटर्स की जांच
पॉल्यूशन बोर्ड अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सीईटीपी/एसटीपी के आउटलेट व इरिगेशन चैनल में जाने वाले पानी की गुणवत्ता एवं पैरामीटर्स की जांच नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए। इस दौरान एडीएम सिर्टी अतुल कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट रामानुज, यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड रिजनल ऑफिसर अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive