कचहरी के पास बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग का काम शुरू होने से पहले ही इस पर 'ग्रहणÓ लगता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि जिस जमीन पर पार्किंग बननी है वह नजूल की है. ऐसे में अब आला अफसरों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. लैंडयूज भी चेंज कराना होगा इसके लिए कैबिनेट में प्रपोजल पास करना होगा. ऐसे इसे कैबिनेट में रखा जाएगा जहां मंजूरी मिलने के बाद ही काम शुरू होगा. यानि फिलहाल यह प्रोजेक्ट लटक गया है.


कानपुर ( ब्यूरो) पिछले कई सालों से मल्टीलेवल पार्किंग का प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। जल निगम की निर्माण इकाई सीएंडडीएस को कार्य सौंपा गया है, सीएंडडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद शर्मा का कहना है कि स्मार्ट सिटी के फंड से पार्किंग बनाई जानी है, करीब 50 करोड़ रुपए इसमें खर्च होने की संभावना है। लैंडयूज चेंज होने के साथ ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन उससे पहले कैबिनेट की मंजूरी जरूरी होगी।

3800 वर्गमीटर में
मल्टीलेवल पार्किंग 3800 वर्ग मीटर में बनने का प्रपोजल है, इसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और चार फ्लोर ऊपर बनाए जाएंगे। इसे बनाने के लिए सीएंडडीएस की आर्किटेक्ट एजेंसी सर्वे पूरा कर डीपीआर तैयार कर चुकी है। पार्किंग में 348 कार, 176 बाइक खड़ी करने की क्षमता होगी। कार पार्किंग में हाइड्रोलिक सिस्टम का भी यूज होगा। बता दें कि कचहरी में आने वाले ज्यादातर वकील और अन्य लोग वीआईपी रोड पर ही गाडिय़ां पार्क कर देते हैं, जिस कारण रोजाना यहां पर जाम लगता है, पार्किंग बनने से जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Posted By: Inextlive