बारिश के बाद खस्ताहाल हुई शहर की सूरत को संवारने का प्लान नगर निगम ने खाका तैयार किया है. वाहनचालकों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुके गड्ढों को भरने के साथ सड़कों को चमकाया जाएगा. जाजमऊ नई चुंगी से पुरानी चुंगी समेत शहर की विभिन्न सड़कों को चिन्हित किया गया है. 50 करोड़ से इन रोड््स को चमकाकर लोगों का दर्द दूर किया जाएगा. नगर निगम इसे लेकर शनिवार को ई-टेंडर जारी करने जा रहा है. इसके बाद 30 से 120 दिनों में इन जगहों को चकाचक कर दिया जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम के चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी का कहना है कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में 15 रोड््स को चिन्हित किया गया है। जिसमें शहर की कई मुख्य सड़कें भी शामिल हैं। पहले यह टेंडर 11 अक्टूबर को होना था, लेकिन बारिश के कारण अब इसका टेंडर शनिवार को निकाला जाएगा। बता दें कि बारिश के चलते शहर की अधिकतर सड़कें चौपट हो चुकी हैं। इतने गड्ढे हैं कि गिनना भी मुश्किल है। गड््ढों के कारण हादसे हो रहे हैं और वाहन चलाने वालों की कमर भी टूट रही है।

15 वें वित्त आयोग से
अधिकारियों के मुताबिक, 15 वें वित्त आयोग के फंड के माध्यम से नगर निगम द्वारा लगभग पचास करोड़ रुपए से 15 डेवलपमेंट वर्क कराए जाएंगे। इनमें सड़के, गलियां, फुटपाथ और नालियों का काम शामिल है। बारिश के कारण कई एरिया में नालियां और सीवर ओवरफ्लो हैं, जिसे देखते ही अलग-अलग वार्डों में डेवलप वर्क कराए जाने का खाका तैयार किया है। नगर निगम टेेंडर के बाद जल्द से जल्द वर्क शुरू कराएगा। क्योंकि निकाय चुनावों को लेकर अगले महीने चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। जिसके बाद कोई नया डेवलपमेंट वर्क नहीं हो सकेगा।

इन रोड्स का होगा कायाकल्प, मिलेगी राहत
-बर्रा बाइपास से ठाकुर चौराहा फत्तेपुर रोड तक
-निराला नगर से पराग डेरी के अंदर से रैली स्थल तक
-गोविंद नगर नंदलाल चौराहे से सीटीआई तक रोड
-राम नरायण बाजार तिराहे से कोतवाली चौराहे तक
- जाजमऊ पुरानी चुंगी से नई चुंगी तक रोड
- बिनगवां में सीओडी नाले से एसटीपी वाली मेन रोड
- यशोदा नगर में नमक फैक्टरी चौराहे से प्रताप होटल तक
- प्रयागराज हाईवे से कु़लगांव होते हुए सुखनीपुर तक
- स्वरूप नगर से खैराबाद अस्पताल से पानी टंकी तक
- दलेलपुरवा चौराहे से रूपम चौराहा तक वाली रोड
- गणेशपुर चौराहे से स्वर्ण जयंती विहार योजना तक
- लाटूस रोड फायर स्टेशन से लोहामंडी होते हुए कोपरगंज
- अजमेरी चौराहा सेंट्रल बैक से नाला रोड
- सैनिक चौराहे से बजरंग चौराहा होते हुए सीओडी नाले तक
- श्याम नगर डी ब्लॉक वीरेन्द्र स्वरूप स्कूल से न्यौरा गंाव तक

Posted By: Inextlive