रिजर्व बैंक के बाहर बनी ‘दलाल’ स्ट्रीट
कानपुर(ब्यूरो)। सरकारी विभागों में दलालों का सक्रिय होना कोई नई बात नहीं है। कोई भी काम हो, लीगल या इनलीगल, नोट फेकिंए सब हो जाएगा। लेकिन मामला जब रिजर्व बैंक से जुड़ा हो यह चिंता का विषय है। इन दिनों रिजर्व बैंक के बाहर बंद हो चुके दो हजार के नोट बदलवाने वाले दलाल सक्रिय हैं। जो बैंक के आसपास दुकानों में बैठे मिल जाएंगे। ये दलाल दो हजार के नोट बदलवाने के नाम पर लोगों से 15 से 25 परसेंट तक पैसा वसूल रहे हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रीडर्स से मिली जानकारी के बाद डीजे आईनेक्स्ट की टीम ने हकीकत जानने के लिए स्टिंग ऑपरेशन करते हुए खुद ग्राहक बन गुलाबी नोटों का सौदा किया।
नए लडक़ों को लगा रखा
स्ंिटंग में सामने आई हकीकत काफी चौकाने वाली थी। रिजर्व बैंक के बाहर फुटपाथ पर सक्रिय दो बड़े ब्रोकर हैं। जिसके अंडर में कम से कम दो दर्जन छोटे दलाल काम कर रहे हैं। इन दलालों ने पांच से छह बेरोजगार युवकों को रखा हुआ है। जो ब्रोकर्स से 2 हजार के नोट लेकर बैंक में अपना आधार कार्ड लगाकर मार्केट में चलन में होने वाली करेंसी में बदलवाते हैं। युवक को एक चक्कर मारने का 500 रुपए मिलता है।
आखिरी ऑप्शन रिजर्व बैंक
बता दें कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने 500 व 1000 के नोट बंदी के बाद 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में उतारा था। जिसके बाद गवर्नमेंट ने 19 मई 2023 को इनको बंद करने का फैसला लिया और इनको बैंकों के जरिए बदलने के लिए पब्लिक को 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया। हालांकि बाद में यह डेट बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी गई। लेकिन 7 अक्टूबर के बाद भी बड़ी संख्या में लोग अपने दो हजार के नोट बदलवाने से रह गए। सात अक्टूबर के बाद 2 हजार के नोट सिर्फ रिजर्व बैंक में नियमानुसार बदले जा रहे हैं। एक व्यक्ति नियमानुसार 2 हजार के सिर्फ 10 नोट ही बदलवा सकता है।
रिपोर्टर आम पब्लिक बनकर रिजर्व बैंक के बाहर पहुंचा। इस दौरान दलाल के पास खड़े होकर अपने दोस्त से दो हजार का नोट बदलने पर चर्चा शुरूकी और रिजर्व बैंक में जाकर लाइन लगाकर नोट बदलने में असमर्थता जाहिर करने का बहाना किया। यह सुनते ही पास में स्कूटी में बैठा युवक सक्रिय हुआ और करीब आ गया। कहा, नोट बदलवाने हैं तो बिना लाइन के आराम से बदल जाएंगे बस 15 परसें लगेगा।