फरवरी में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन होने जा रहा है. इसके पहले कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन ने कानपुर देहात इन्वेस्टर समिट 2023 के माध्यम से जिले में निवेशकों को निवेश करने का एक बड़ा मौका देने की पहल की है.डीएम ने विभिन्न अग्रणी उत्पादक इकाइयों नए निवेशकों विस्तार करने वाली इकाईयों आदि के साथ पूर्व में हुई संयुक्त बैठक के क्रम में तैयारियों में सकारात्मक सुधार व तेजी से लाई जाने पर चर्चा की.


कानपुर (ब्यूरो) लिए निर्यात हब के रूप में प्रसिद्ध है। इसको नई औद्योगिक नीतियों में आए सकारात्मक बदलाव व आसान प्रक्रिया के चलते निवेशकों का रुझान उत्तर प्रदेश में बढ़ा है। इसका फायदा इंडस्ट्रियल हब होने के फल स्वरूप आवश्यक रूप से जनपद को मिलेगा। इन्वेंटर समिट की ब्रांडिंग, वेबसाइट निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक मोबिलिटी में सुधार, हॉस्पिटेलिटी में सुधार, लैंड बैंक को तैयार करना आदि पर विस्तार में चर्चा की गई।

निवेशकों की समस्याओं को डीएम ने सुना
डीएम ने औद्योगिक इकाइयों को स्थापित किए जाने के लिए सरल प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन व समय पर उसके निस्तारण के लिए सभी को आश्वासन दिया। साथ ही जनपद में निवेश किए जा रहे निवेशकों से विचार विमर्श करते हुए शीघ्र प्रस्ताव प्रेषित किए जाने के लिए समस्त निवेशकों से आग्रह किया। बैठक में कानपुर देहात इन्वेस्टर समिट पर चर्चा करते हुए रूप रेखा बनाई। निवेशकों की समस्याओं को सुना। तत्काल निस्तारण कराए जाने के निर्देश संबंधित को दिए गए।

Posted By: Inextlive